चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Vivo ( वीवो ) ने 10 मार्च को लेटेस्ट फीचर्स के साथ Vivo Nex3S SmartPhone ( वीवो NEX 3S स्मार्टफोन ) चीन में लांन्च कर दिया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) वाटरफाल डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा, कंपनी इसके पहले भी वॉटरफाल डिस्प्ले के साथ Vivo Nex3S SmartPhone ( वीवो NEX 3 स्मार्टफोन ) लांन्च कर चुकी है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध होगा तथा स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) दो स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च
Vivo Nex 3S SmartPhone ( वीवो NEX 3S स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर )
Vivo Nex3S SmartPhone ( वीवो NEX 3S स्मार्टफोन ) में 6.89 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी वॉटरफाल डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2256 1080 पीक्सेल्स है। वॉटर फाल डिस्प्ले के कारण इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कर्वेचर 90 डिग्री और इसके फोन के किनारे पर कोई फ़िज़िकल बटन भी नहीं दिये गए है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में फ़िज़िकल बटन की जगह प्रैशर सेनसिटिव बटन दिये गए हैं जो एक्स-एक्सिस लिनियर मोटर के साथ फ़िज़िकल टच का अनुभव देंगे। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 99.6 प्रतिशत है और यह स्मार्टफोन फुल स्क्रीन का अनुभव देगा। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रैशियो 18:8:9 है। यह स्मार्टफोन एचडीआर 10+ को सपोर्ट करेगा जिससे इस स्मार्टफोन की विडियो व्यूइंग क्वालिटी बेहतर होगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल, सेकोण्डारी वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू और 2.5 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 13 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी टेलीफोटो कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है।
इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का रियर कैमरा सेटअप सुपर ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन और विडियो स्टेबिलाइजेसन टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा रियर कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम, पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, टाइम-लेप्स फोटोग्राफी, नाइट-सीन मोड, स्लो-मोसन डाइनैमिक फोटो मोड जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का पॉप-अप सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.84 गीगाहेर्ट्ज क्लॉक फ्रिक्वेन्सी और 5जी डुअल मोड के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 ओक्टाकोर प्रोसेसर और फनटच ओएस 10 बेस्ड आंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है तथा इसके साथ हीटिंग समस्या के लिए मल्टी-डाइरैक्शन कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एआई एल्बम फीचर भी दिया गया है जो बैकग्राउंड सेपेरेसन, किसी इमेज और विडियो के केरेक्टर को एडिट करने में मदद करेगा तथा यह फीचर हेयर-लेवेल पोट्रेट सेग्मेंटेसन टेक्नोलोजी पर आधारित है।
जाने कौन से है 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले देश
Vivo Nex 3S SmartPhone ( वीवो NEX 3S स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत – )
Vivo Nex3S SmartPhone ( वीवो NEX 3S स्मार्टफोन ) में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 44 वाट की अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए 5 जी और 4 जी नेटवर्क सपोर्ट, ब्लुटूथ 5.1, 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 6 दिया गया है।
इसके अलावा इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, ग्रेविटि सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, गायरो सेन्सर, ईलेक्ट्रोनिक कम्पास दिया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में हाईबैंड विड्थ की LPDDR5 रैम वेरियंट और यूएफएस 3.1 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4998 युआन तथा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 5298 युआन में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट डीप स्पेस स्ट्रीमर, लिकुइड टीयानहे (ब्लू) और सक्सिनल एल्कोहल कलर में आएगा।