चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने 24 अक्तूबर को अपना नया स्मार्टफोन वीवो iQoo नियो 855 चीन में लांच किया। कंपनी इसके पहले नियो सीरीज का स्मार्टफोन वीवो iQoo नियो लांच कर चुकी है और नियो 855 के कुछ फीचर्स नियो स्मार्टफोन से मिलते-जुलते हैं। वीवो iQoo नियो 855 स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन प्रोसेसर का उपयोग किया गया है तथा इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 1 नवंबर से विवो ई शॉप पर शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
वीवो iQoo नियो 855 के फीचर्स
वीवो iQoo नियो 855 स्मार्टफोन में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2340 है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा डुयल पिक्सेल टेक्नोलोजी और f/1.79 अपर्चर साइज़ के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी कैमरा f/2.4 अपर्चर साइज़ के साथ 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा डुयल पिक्सेल टेक्नोलोजी और f/2.0 अपर्चर साइज़ के साथ 12 मेगापिक्सेल का है तथा यह कैमरा एआई ब्युटिफीकेसन और फेस अनलाक सेंसर को सपोर्ट करेगा। वीवो iQoo नियो 855 में 2.84 गीगाहेर्ट्ज ओक्टाकोर स्नेपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है तथा गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में अन्य गेमिंग सॉफ्टवेर जैसे मैजिक बॉक्स प्लस, गेम स्पेस 2.5 भी दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 9.0 बेस्ड एण्ड्रोइड 9.0 पाई पर कार्य करेगा और इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और कीमतें
वीवो iQoo नियो 855 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, 4जी एलटीई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X की रैम और UFS 2.1 तथा UFS 3.0 की इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग किया गया है। वीवो iQoo नियो 855 स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1998 युआन या 20000 रुपये, 6जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट की कीमत 2298 युआन या 23000 रुपये, 8जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट की कीमत 2498 युआन या 25000 रुपये तथा 8जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट की कीमत 2698 युआन या 27000 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा।