Home इनफार्मेशन टेक कई सारे बदलावों के साथ Truecaller हुआ अपडेट

कई सारे बदलावों के साथ Truecaller हुआ अपडेट

by Nitika Semwal
truecaller update

Truecaller एक बहुत ही लोकप्रिय App है जो की कॉलर आइडेंटिफिकेशन के लिए जानी जाती है । इसी के साथ Truecaller अपने नए अपडेट के साथ आ चूका है जिसमे कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है Truecaller के रीडिज़ाइन वर्ज़न में Smart SMS फीचर को जोड़ा गया है साथ ही आपको बता दे Truecaller का यह नया फीचर आपके सभी कैटेगरी के एसएमएस व चैट्स को चार अलग-अलग टैब में बांटता है। Truecaller के इस अपडेट को iOS और ऐंड्रॉयड के लिए रोलआउट किया गया है।

अचानक से TIK-TOK की रेटिंग में आई भारी गिरावट 4.0 से घट कर हुई 1.3

Truecaller के नए अपडेट में और क्या है खास

इस अपडेट में ट्रूकॉलर यूज़र्स को मिला प्रमुख बदलाव होगा ‘नया इंटरफेस’, जो कि स्मार्ट एसएमएस फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए डिवाइस में मैसेज अपने-आप ही चार अलग-अलग समूह में बंट जाएंगे। यह समूह होंगे, Personal, Important, Others, और Spam। इस लिस्ट में जुड़ा नया एडिशन है Important, जिसमें आपके फाइनेंशियल और पेमेंट संबंधी मैसेज शामिल होंगे।

truecaller

अलग-अलग कलर स्कीम

इसके साथ ही कंपनी नए अपडेट में अलग-अलग तरह की कॉल्स के लिए अलग-अलग कलर स्कीम दे रही है। जाने-पहचाने नंबर से कॉल आने पर कॉलिंग स्क्रीन ब्लू, प्रायॉरिटी कॉल्स पर पर्पल और स्पैम कॉल्स पर रेड हो जाती है।

YOUTUBE VS TIK-TOK मुद्दे के बाद अब राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने की TikTok India Ban की मांग

Truecaller में मिलेगा यूनिफाइड होम टैब

पहले Truecaller साधारण कॉलर आईडी का काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कई नए फीचर जोड़े गए। अब Truecaller के जरिए कम्यूनिकेशन और पेमेंट्स के अलावा और भी बहुत कुछ किया जा सकता है। Truecaller ने अपडेट में सभी कम्यूनिकेशन्स को एक जगह पर लाने के लिए ‘Home’ टैब उपलब्ध कराया है। Truecaller ने इसमें Home tab भी जोड़ा है, जिसमे आपको आपकी सारी कॉल्स और मैसेज एक लिस्ट में दिखेंगे। Truecaller ने इसमें फुलस्क्रीन कॉलर आईडी इंटरफेस जोड़ा है, जिसमें आप जिसे कॉल करेंगे वह आपको फुल-स्क्रीन पर दिखेगा।

home tab

Truecaller में होम सेक्शन में आपको कॉल हिस्ट्री और मेसेज एक साथ दिखेंगे। Truecaller में इस फीचर के आने के बाद बार-बार ऐप्स को स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ती। होम बटन से आप डायलर को ऐक्सेस कर स्पैम कॉल्स और मेसेज को एक ही टैब से ब्लॉक कर सकते हैं। Truecaller अपडेट के बाद यह ऐप आपको कॉलर की जानकारी देने के साथ ही कॉल का जवाब देने या उसे काटने का ऑप्शन भी आपको ऑफर कर रहा है। 

केविन मेयर के रूप में TIK-TOK को मिला नया CEO

Latest Tech News