Home टेक न्यूज ऐमज़ॉन इंडिया दे रहा है टॉप स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट सिर्फ 26 से 29 नंवबर तक

ऐमज़ॉन इंडिया दे रहा है टॉप स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट सिर्फ 26 से 29 नंवबर तक

by Mahima Bhatnagar
amazon seal

ऐमज़ॉन इंडिया की फेब फोन फेस्ट सेल शुरू हो गई है जो की 26 से 29 नंवबर तक चलने वाली है। इस सेल में बॉयर्स को कुछ स्मार्टफोन जैसे वन प्लस 7प्रो , वन प्लस 7टी , आई फोन एक्स आर और हॉनर 20 जैसे टॉप स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

आइये जानते है किस पर है कितना डिस्काउंट

वनप्लस 7टी

ONE PLUS 7T

वनप्लस 7टी का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी पर 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,050 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। एचडी एफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: एचटीसी डिजायर 19s लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

वनप्लस 7टी के फीचर्स

  • 7 टी में पॉप-अप सेल्फी कैमरा
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।
  • वनप्लस 7टी प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
  • 6.67 इंच की फ्लुइड एएमओएलईडी डिस्प्ले
  • 7टी प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा
  • 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
  • स्मार्टफोन में 4085 एमएएच की बैटरी

वनप्लस 7 प्रो

one +7T pro

डिस्काउंट के बाद ऐमज़ॉन पर वनप्लस 7 प्रो (8 जीबी, 256 जीबी) को 42,999 रुपये (एमआरपी 52,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

वनप्लस 7प्रो के फीचर्स

  • 7प्रो में 48MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP टेलीफ़ोटो लेंस
  • 16MP 117° सुपर वाइड
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।
  • वनप्लस 7 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है।
  • 6.67 इंच की फ्लुइड एएमओएलईडी डिस्प्ले
  • 7टी प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा
  • 128/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट
  • स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत

हॉनर 20

honor

फेस्ट सेल में हॉनर 20 (6 जीबी, 128 जीबी) को छूट के बाद 22,999 रुपये (एमआरपी 35,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हॉनर 20 को पहले 32,999 रुपये में बेचा जाता था, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,050 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।

हॉनर 20 के फीचर्स

  • हॉनर 20 में चार रियर कैमरा दिए गए है
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।
  • 6.26 इंच की ऑल व्यू डिस्प्ले
  • 8/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट
  • स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी
  • साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर

आई फोन एक्स आर

iphoneX

ऐप्पल आईफोन Xआर अभी सेल में 42,900 रुपये (एमआरपी 49,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,050 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। क्रेडिट कार्ड के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है। साथ ही एक्सिस बैंक कार्ड (ईएमआई ट्रांजेक्शन) का इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट है।

आई फोन एक्स आर के फीचर्स

  • 6.1 इंच की लिक्वीड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले
  • लेटेस्ट प्रोसेसर A12 बायोनिक है
  • आईओएस 12 के अपडेट
  • 64GB, 128GB, 256GB स्टोरेज वेरियंट
  • 4जी वीओएलटीई
  • आईफोन xr 1080 पिक्सल तक सपोर्ट कर सकता है
  • सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप
  • 2942 एमएएच की बैटरी
Latest Tech News