स्मार्टफोन की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है बात चाहे बैंकिंग की हो या फिर एंटरटेनमेंट या फिर सोशल नेटवर्किंग की; सारे के सारे काम बड़े ही आसानी से हम स्मार्टफोन से कर सकते हैं। तो आइये हम आपको हाई डेंसिटी और हाई कैपेसिटी का पॉवरबैंक ( power bank ) जो 30000 mAh ( एमएएच ) की क्षमता के साथ आपके स्मार्टफोन को उसकी इंटरनल बैटरी खत्म हो जाने के बाद भी देगा बिना रुकावट के Power Backup ( पावर बैकअप ) ताकि आप बिना किसी रुकावट के किसी भी जगह SmartPhone ( स्मार्टफोन) का उपयोग कर सकें। टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट के साथ साथ स्मार्टफोन के फीचर्स भी बढ़ते चले गए हैं। अब का स्मार्टफोन कंप्यूटर के लगभग सारे काम करने लगा है। स्मार्टफोन की खूबियों के साथ साथ एक हलकी सी परेशानी भी बढ़ी है। ये है इसकी बैटरी लाइफ. जिस रफ़्तार से स्मार्टफोन के फीचर बढ़ें हैं उस रफ्तार से उसकी उपयोगिताएं भी; पर ज्यादा उपयोग होने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। और अगर काम बैंकिंग या फिर ऑनलाइन ट्यूटोरियल आदि का हो और बीच में बैटरी खत्म हो जाये तो ये परेशानी का सबब बन जायेगा। खासकर अगर आप स्मार्टफोन से बैंकिंग या फिर फाइनेंस का काम कर रहे हों तो बैटरी को बीच में किसी भी हाल में खत्म नहीं होनी चाहिए। उस स्थिति में आपके स्मार्टफोन के बैटरी को चाहिए PowerBank ( पॉवरबैंक )। ये PowerBank पॉवरबैंक आपको देगा अच्छे किस्म की पॉवरबैंक ( power bank ) ।
ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक
VAYONIX VY-200 30000 mAh PowerBank ( एमएएच पॉवरबैंक )
VAYONIX इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस तथा Mobile ( मोबाइल ) एक्सेसरीज बनाती है। VAYONIX ब्रांड VY-200 मॉडल का PowerBank ( पॉवरबैंक ) बड़ा ही बेहतरीन है। वैसे तो इस PowerBank (पॉवरबैंक ) की कीमत लगभग 3500 रुपये है पर चूँकि ये ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में नया है, इसलिए इस प्रोडक्ट पे ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप 30000 MAh PowerBank ( 30000 एमएएच की इस बेहतरीन पॉवरबैंक ) को 1300 रूपये से 1500 रूपये के रेंज में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। इसमें लिथियम आयन बैटरी इन बिल्ट है जिसके सेल मैट्रिक्स मोड़ में एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड हैं। ये सेल की ये अरेंजमेंट इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) को रिलाएबल बनाती है।1 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन का बॉडी हाई एफ्फिसिएंट पाली कार्बोनेट से बना है जिससे की ये डूरेबल हो जाता है।
इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) से आप अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) को, चाहे वो एंड्राइड स्मार्टफोन हो या फिर एप्पल आईफोन को पावर बैकअप दे सकते हैं। इससे हम उन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं जिसमे चार्ज यूएसबी पोर्ट के द्वारा होता है। 2 से 2.1 एम्पेयर के पावर इनपुट के साथ ये PowerBank ( पॉवरबैंक ) बहुत ही कम समय में चार्ज कर देगा, चार अलग अलग लिथियम आयन सेल इंटरकनेक्टेड होकर इस 30000 MAh PowerBank ( 30000 एमएएच पॉवरबैंक ) की क्षमता प्रदान करती है. इसके ऊपर चार इंडिकेटर लाइट लगी है, जब आप इसे चार्ज करेंगे तो इसके इंडिकेटर लाइट इस बैटरी के चार्जिंग के प्रोग्रेस को बताती है. लगभग 400 ग्राम के इस पॉवरबैंक का डायमेंशन 17 x 9.4 x 2.8 सेंटीमीटर है. ब्लैक कलर का ये PowerBank ( पॉवरबैंक ) क्यूट लगता है। आप इसे अपने पॉकेट में या फिर अपने पास किसी बैग में भी कैरी कर सकते है, ताकि जब जरुरत परे अपने गैजेट को चार्ज कर सकें।
Benison India 30000 mAh PowerBank ( एमएएच पॉवरबैंक )
Benison की ये 30000 mAh powerbank ( एमएएच पॉवरबैंक ) बेमिसाल है, ये टू वे चार्जिंग फेसिलिटी प्रदान करता है. इसका मतलब ये हुआ की आप इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) को डिस्चार्ज होने पर चार्ज कर सकते हैं तथा साथ हीं साथ इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) से अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) या किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं सारे के सारे SmartPhone ( स्मार्टफोन ) चाहे वो एंड्राइड हो या फिर एप्पल आईफोन; इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) से आप एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये आपके SmartPhone ( स्मार्टफोन )को लगभग तीन बार फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है. वैसे कंपनी लगभग पांच बार फुल चार्ज करना का दावा करती है, इनर सेल, मैट्रिक्स तथा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) को शार्ट सर्किट, ओवर हीटिंग, ओवर करंट तथा ओवर वोल्टेज से बचाती है।
इस पॉवरबैंक के साथ एक डाटा केबल फ्री मिलता है जिससे की आप अपने डिवाइस को कनेक्ट करके बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। लगभग 600 ग्राम की इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) का डायमेंशन 22.5 x 8.9 x 3.6 सेन्टीमीटर्स है, वैसे तो इस हाईली केपेबल पॉवरबैंक की कीमत ज्यादा है पर आप इसे 1500 रूपये से 2000 रूपये के रेंज में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से आर्डर कर सकते हैं। अगर आप ट्रैवलर हैं या फिर आपको आउट ऑफ स्टेशन ज्यादा करना पड़ता है तो ये पॉवरबैंक आपके लिए बना है। कंपनी इस पॉवरबैंक पर 6 महीने की रिप्लेसमेंट की वारंटी प्रदान करती है।
ROMOSS 30000 mAh PowerBank ( एमएएच 18W पॉवरबैंक )
2800 रूपये के बजट में आने वाला यह PowerBank ( पॉवरबैंक ) डायनामिक है। ये तीन इनपुट तथा तीन आउटपुट की फेसिलिटी प्रदान करता है। इसका मतलब ये है की आप चाहें तो तीन सोर्स से इसको पावर सप्लाई करके इसे चार्ज कर सकते हैं तथा उसी समय में आप इससे अपने दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे की सैमसंग स्मार्टफोन, ऍम आई स्मार्टफोन, कोई अन्य स्मार्टफ़ोन, टेबलेट, आईपॉड, आईफोन या कोई भी डिवाइस जो यूएसबी पोर्ट से चार्ज होता हो, ये पॉवरबैंक सबमें कम्पेटिबल हो सकता है. इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) में टाइप – सी चार्जिंग की भी खासियत है. आप किसी इवेंट में अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) से शूट करना चाहते हैं या फिर अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) से ज्यादा काम करते हैं,
तो लगभग 650 ग्राम का ये PowerBank ( पॉवरबैंक ) जिसका डायमेंशन 6.57×3.15×1.26 इंच है, बड़ा ही काम आएगा. अगर आप इसकी क्षमता को समझना चाहतें हैं तो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपके SmartPhone ( स्मार्टफोन ) को कम से कम चार बार तो चार्ज कर ही देगा। माइक्रो यूएसबी, लइटेनिंग तथा टाइप सी; तीनों तरह के डाटा केबल के कनेक्टिविटी तथा कम्पेटिबिलिटी की क्षमता ये हाई डेंसिटी पॉवरबैंक प्रदान करता है। वाइट कलर तथा इसकी इंडिकेटर लाइट इस पॉवरबैंक को खूबसूरत बनाती है।
ये है टॉप 5 पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ
MI PLUSGADZET 30000 mAh PowerBank ( एमएएच पॉवरबैंक )
वाइट कलर की MI PLUSGADZET 30000 mAh PowerBank ( ऍम आई की 30000 एमएएच पॉवरबैंक) बड़ा ही खूबसूरत है. आप इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) को अपने पॉकेट में लेकर भी या फिर बैग में लेकर कैरी भी कर सकते हैं क्युकी इसका वजन लगभग 400 ग्राम तथा डायमेंशन 144 x 70 x 23 मिलीमीटर है। इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) के एक भाग में इंडिकेटर लगा हुआ है जो की परिथिति के अनुसार थर्मल तथा करंट को मापती है तथा जरुरत परने पर हीटिंग इफ़ेक्ट तथा वोल्टेज ओवरलोड से इसे बचाती है।
इसके साथ ही आपको मिलता है हाई डेंसिटी डाटा केबल जो आपकेSmartPhone ( स्मार्टफोन ) को इससे कनेक्ट करने पर तुलनात्मक रूप से बहुत ही जल्दी फुल चार्ज कर देगा। माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लिथियम आयन की इंटरकनेक्टेड सेल खुद भी जल्दी चार्ज होती है तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कनेक्ट करने पर पोटेंशियल डिफरेंस पैदा करती है तथा उसे 1.5 एम्पेयर की करंट आउटपुट कर बहुत ही जल्दी रिचार्ज कर देती है। कंपनी इस पॉवरबैंक को 10 दिन की रिप्लेसमेंट तथा 1 महीने की डोमेस्टिक वारंटी के साथ मार्किट में उतारा है। इस पॉवरबैंक की सबसे खास बात क्या आप जानते है? ये इंडिया निर्मित पॉवरबैंक है। वाइट कलर इस पॉवरबैंक को ऑफिसियल या फिर कहें की कॉर्पोरेट लुक देता है। रिसेट, इनकरेक्ट कनेक्शन प्रोटेक्शन, ओवर वोल्टेज, ओवर करंट, शार्ट सर्किट, ओवर चार्ज, ओवर डिस्चार्ज इत्यादि खूबियों से भरा हुआ ये पॉवरबैंक मार्किट में 1600 रूपये से 1800 रूपये के रेंज में मार्किट में उपलब्ध है।
MI moto मेटल BK 30000 mAh PowerBank ( एमएएच पॉवरबैंक )
MI moto BK 30000 mAh PowerBank ( ऍम आई की ये 3000 एमएएच की पॉवरबैंक ) काबिले तारीफ़ है। 1600 रूपये से 2000 रूपये के रेंज में आने वाले इस पॉवरबैंक का कलर ब्लैक है। इसमें लिथियम आयन के चार सेल मोनो कनेक्टर के द्वारा एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड होते हैं. इस पावरबैंक का बॉडी हाइली रेसिस्टिव मटेरियल से बना हे जो इसके एडवांस्ड करंट शंट चिप को 9 लेयर की प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है। और इस तरह से ये प्रोडक्ट डूरेबल हो जाता है। एडवांस्ड कररेक्ट शंट इन बिल्ट चिप इस पॉवरबैंक को एक साथ दो डिवाइस को मैक्सिमम 3 एम्पेयर की क्षमता के साथ पावर प्रदान कर चार्ज करने की क्षमता रखता है। अगर आपके पास एंड्राइड SamrtPhone ( स्मार्टफोन ), या फिर एप्पल के प्रोडक्ट या कोई अन्य टेबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है या फिर आप इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के शौक़ीन हैं तो आप इस हाई डेंसिटी केPowerBank ( पॉवरबैंक ) को खरीद सकते हैं। ये PowerBank ( पॉवरबैंक ) आपके SmartPhone ( स्मार्टफोन ) लगभग 4 बार फुल चार्ज की क्षमता रखता है।
ये PowerBank ( पॉवरबैंक ) बड़ा ही डायनामिक नेचर का है। अगर आप इस इसे चार्ज करना चाहते हैं तो इसमें तीन सॉकेट लगे हुए है। टाइप – सी, माइक्रो पिन इनपुट तथा लाइटिंग पिन इनपुट; आप इन तीन इनपुट सॉकेट में से किसी एक सॉकेट के मदद से इस PowerBank ( पॉवरबैंक ) को चार्ज कर सकते हैं और साथ हीं साथ ये एक साथ दो डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है. ओवर वोल्टेज या फिर ओवर करंट सप्लाई होने पर ये पॉवरबैंक पावर इंटरप्ट कर डिवाइस को डैमेज होने से बचाता है। पॉवरबैंक तो पॉवरबैंक, इसके अतिरिक्त इसमें एक एलईडी टॉर्च भी इन्सटाल्ड है जिसे आप अंधेरे में जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस पॉवरबैंक को 10 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी तथा 3 महीने की डोमेस्टिक वारंटी के साथ मार्किट में उतारा है।