Home एक्सेसरीज जाने कौन से है टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी ब्रांड्स

जाने कौन से है टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी ब्रांड्स

by Mukul Sharma
ANDROID SMART TV

Tv ( टीवी ) एक ऐसी चीज है जो सबको हमेशा एंटरटेन करता है और अब Smart Android Tv (स्मार्ट एंड्राइड टीवी ) को अलग ही लेवेल पर ले गया है जिससे आप इंटरनेट से एंटरटेनमेंट का मज़ा टीवी में ले सकते हैं, अब LED Android Tv ( एलईडी एंड्राइड टीवी ) का टाइम है और अगर आप ऐसे ब्रांड्स के बारे में जानना चाहते हैं जो बेस्ट Android Smart Tv ( एंड्राइड स्मार्ट टीवी ) बनाते हैं तो हम आपको ऐसे टॉप 10 Android Tv Brands ( एंड्राइड टीवी ब्रांड्स ) के बारे में बताते है जो एक्सेप्शनल क्वालिटी वाले और लेटेस्ट फीचर्स से लोडेड टीवी बनाने के लिए जाने जाते है।

64 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 3 प्रो भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

  1. सैमसंग
  2. एल जी
  3. पैनासोनिक
  4. माइक्रोमैक्स
  5. फिलिप्स
  6. एम आई
  7. लॉयड
  8. हेयर
  9. वनप्लस
  10. सैन्सुई

सैमसंग

सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जोकि की दुनिया भर में पॉपुलर है और ये कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाए वाला लार्जेस्ट प्रोडूसर है ये स्मार्टफोन, लैपटॉप, मेमोरी चिप्स और सेमीकंडक्टर्स तो बनाता ही है बल्कि इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) भी ज़बरदस्त क्वालिटी के हैं, सैमसंग के एंड्रोफ टीवी में बहुत से इनक्रेडिबल फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की आप इसके टीवी को पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी यूज़ कर सकते हैं और क्लाउड कनेक्टिविटी, सुपर्ब साउंड और पिक्चर क्लैरिटी के साथ सारे एंड्राइड फीचर्स इनमे देखने को मिलते हैं।

smasung smarttv

एल जी

ये ब्रांड एल जी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का है जोकि साउथ कोरिया की है, ये कंपनी अपने क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है, अब ये दुनिया की सेकंड लार्जेस्ट एलसीडी टेलीविज़न बनाने वाली कंपनी है और अब तो ये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) से मार्किट में अच्छा नाम कमा चुकी है, एल जी के बनाये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) में और खास बात ये देखने को मिलती ही की इनमे नेचुरल कलर स्कीम यूज़ होती है और एडवांस्ड इमेज प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है, ये फुल एचडी रेसोलुशन वाले एचडीआर ऑप्टिमाइजेशन होती है, इतना ही नही इनमे अल्ट्रा वाइड एंगल भी देखने को मिलती है।

LG smart tv

सोनी

सोनी एक जापानीज ब्रांड है जो सबसे बेहतरीन Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने के लिए पॉपुलर है और इसके स्मार्ट टीवी लॉन्ग टर्म के लिए बनाये गए हैं, इसके बनाये टीवी लेटेस्ट फीचर्स के होते हैं।

SONY TV

पैनासोनिक

ये एक जापानीज ब्रांड है जोकि दुनिया में टॉप कंपनी में आती है जोकि टीवी बनाती है, इसके Android Tv ( एंड्राइड स्मार्ट टीवी ) तो मार्किट काफी बिक रहे हैं क्योंकि इनका डिज़ाइन, साउंड,वीडियो क्वालिटी और सारे लेटेस्ट एंड्राइड फंक्शन टीवी को अलग ही लेवल पर ले जाते हैं, इसकी स्मार्ट टीवी की वाइड रेंज है  और ए दिन नए Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) के मॉडल बाजार में लांन्च होते हैं।

Panasonic SMART TV

ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं

माइक्रोमैक्स

माइक्रोमैक्स एक ऐसी कंपनी है जिसने कुछ ही सालों में बढ़िया ब्रांड नाम बना लिया है और इसकी प्रोडक्ट रेंज भी बहुत ज़्यादा है, आजकल इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) रेंज भी काफी पॉपुलर हो रही है, ये दूसरी कंपनी जो स्मार्ट टीवी बनाती है उन्हें टफ कम्पटीशन दे रही है।

Micromax SMART TV

फिलिप्स

फिलिप्स एक डच मल्टी नेशनल ब्रांड है जो इंडिया में काफी पॉपुलर है और ये भी दुनिया में टॉप की कंपनी में आती है जो स्टाइलिश और क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है और अब तो ये लेटेस्ट Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) भी बनाने लगी है जो काफी अच्छे और लेटेस्ट फीचर्स के हैं।

PHILPSH

एम आई

एम आई के स्मार्ट एंड्राइड टीवी ने मार्किट में धमाल मचाया हुआ है क्योंकि ये एक ऐसा ब्रांड हिअ को टीवी एंटरनटाइंमेंट को अलग ही लेवल पर ले गया है वह इसलिए क्योंकि इसके टीवी में परफेक्ट कंट्रास्ट बैलेंस और ब्राइटनेस बढ़िया तरीके से इम्प्लीमेंट होता है, इसके एंड्राइड टीवी में लेटेस्ट फीचर्स और बहुत सारे ओप्तिओंस देखने को मिलते हैं जैसे की इंटरनेट सर्फिंग, डैज़लिंग कलर क्वालिटी, बढ़िया साउंड, पॉचवॉल जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल।

MI SMART TV

लॉयड

लॉयड हैवेल्स कंपनी का ब्रांड है जोकी बढ़िया Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने के लिए जाना जाता है, ये टीवी के एक्सपीरियंस को अलग ही लेवल पर ले गयी है, इसके सारे ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ हाई डेफिनिशन की साउंड और सारे एंड्राइड फीचर्स।

LOYRD SMART TV

टीसीएल

ये एक ऐसा ब्रांड नाम है जो हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ है क्योंकि इसके बनाये Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) खासकर स्मार्ट होम्स के लिए बनाये जाते हैं, इन टीवी में आपको गूगल वाइस असिस्टेंट से लेकर बढ़िया डिस्प्ले और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ सारे एंड्राइड के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

TCL SMART TV

फ़ोल्डेबल सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

हेयर

ये ब्रांड बढ़िया Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाने की लिए जाना जाता है क्योंकि इसके फौर के अल्ट्रा एचडी टीवी क्लियर पिक्चर और स्मूथ रेसोलुशन के लिए पॉपुलर हैं और अब इसके स्मार्ट टीवी में एंड्राइड कपाबिलिटी भी आने लगी है जिससे आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके स्क्रीन पैरिंग भी कर सकते हैं।

HEIR SMART TV

वनप्लस

ये ब्रांड भी अच्छे Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) बनाता है और टॉप टेन  एंड्राइड ब्रांड्स की लिस्ट में आता है, इसके स्मार्ट एंड्राइड टीवी में हाई कलर रेंज, क्वालिटी की डिस्प्ले और बढ़िया रेसोलुशन के साथ अल्ट्रा एचडी कंटेंट देखने को मिलता है।

ONE PLUS SMART TV

सैन्सुई

सैन्सुई एक पॉपुलर जापानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है और इसके एलईडी Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) की ख़ास बात ये है की ये बहुत ही कम एनर्जी यूज़ करते है, इनके अंदर आपको सारे क्लाटेस्ट फीचर्स तो मिलते ही है बल्कि अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल इसके Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) को अलग ही लेवल पर ले जाते है।

SMART TV
Latest Tech News