बदलती जरूरतों और तकनीकी के साथ लोगों के मनोरंजन के विकल्प भी बदल रहे हैं, वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन और इनडोर मनोरंजन विकल्प की तरफ रुख कर रहे हैं। इन्ही मनोरंजन विकल्पों में Computer Games या PC Games भी शामिल है। वैश्विक स्तर पर और भारतीय मार्केट में भी Gaming इंडस्ट्री की वृद्धि और उपलब्धता दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोगों की रुचि भी Gaming क्षेत्र में बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की रुचियों को ध्यान में रखते हुए Gaming कंपनियाँ नए और रोचक Games उपलब्ध कराने के कोशिश करती हैं। इसी के साथ Game Lovers के लिए Top 5 रोचक भारतीय Computer (PC games made in India) निम्न हैं –
PUBG यूजर्स के लिए खुशखबरी पीसी के लिए किये गए हैं कुछ अपडेटस
Raji: An ancient epic
- Raji: An ancient epic, एक्शन – एडवेंचर Video Game है जो की भारतीय Video Game कंपनी Nodding Head Games द्वारा लांच किया गया है जो की प्राचीन भारत की पटकथा पर आधारित है।
- इस Video Game में Raji नाम की कन्या को मनाव प्रजाति को राक्षसों के आक्रमण से बचाने के लिए भगवान द्वारा चुना जाता है। अच्छाई और बुराई की इस यात्रा में Raji को अपने छोटे भाई और मनाव प्रजाति को बचाने के लिए असुर देवता महाबलासुर से लड़ना होगा।
- यह महाकाव्य Video Game निम्न प्लैटफ़ार्म पर खेला जा सकता है –
- Support: Nintendo Switch, Playstation 4, Xbox one, Microsoft Windows (PC)
- यह Video Game Nintendo Switch के लिए 18 अगस्त 2020 में लांच किया गया है तथा अन्य प्लैटफ़ार्म के लिए 15 अक्तूबर 2020 को लांच किया जाएगा।
आपके पास भी है PUBG से बेहतर विकल्प , एक नजर इन Games पर
Missing: the complete saga
- यह भारतीय Video Game लीना केजरीवाल द्वारा लांच किया गया है जो की लंबे समय से sex trafficking को रोकने पर कार्य कर रही हैं। यह Video Game एक तरह का awareness campaign है जो की sex trafficking की शिकार हुई छोटी बच्ची, चम्पा की कहानी को दर्शाता है।
- यह एक role – playing Game है जहां पर प्लेयर sex trafficking पीड़ित का रोल प्ले करेगा। Video Game के विभिन्न लेवेल है जहां पीड़ित खुद को बचाने के लिए विभिन्न निर्णय लेगा, खुद को बचाने के लिए नए कौशल को सीखेगा।
- इस Video Game उद्दयेश लोगों के बीच में इस सामाजिक कुरूपता के बारें जागरूकता पैदा करना और शिक्षित करना है। यह Video Game फ्री – Video Game है तथा इस Game को भारतीय कंपनी, Flying Robot Studios द्वारा बनाया गया हैं।
- यह Video Game निम्न प्लैटफ़ार्म पर खेला जा सकता है –
- Support: iOS, Android, Microsoft Windows (PC)
भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020
The last train
- The last train, एक survival adventure strategy Game है जो की ऐतिहासिक संरचना पर आधारित है। इस Video Game को भारतीय विडियो गेम कंपनी, smash game studios द्वारा बनाया गया है।
- इस Video Game में प्लेयर विश्व युद्ध 2 अमेरिका में जीवित बचकर, एक ट्रेन पायलट रोल निभाएगा जो की युद्ध से ग्रसित और जीवित बचे हुए विभिन्न निवासियों को बचाएगा और रक्षा करेगा। इस Video Game में और भी किरदार जुडते रहेंगे और विभिन्न कार्यों के आधार पर रीवार्ड भी दिया जाएगा।
- यह Video Game विभिन्न फीचर्स लिस्ट, Unique survival adventure gameplay, deep crafting, cooking and train upgrade system, over 150 unique characters with their background stories and rewrads, two game modes: story mode and sand box mode etc के साथ आएगा।
- यह Video Game निम्न प्लैटफ़ार्म पर खेला जा सकता है –
- Support: Microsoft Windows (PC), Mac OS X, Steam OS + Linux
Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स
Unrest
- Unrest, Video Game प्राचीन भारत पर आधारित है जो की समाज में हो रहे विभिन्न उथल पुथल को दर्शाएगा। यह Video Game भारतीय कंपनी, Pyrodactyl Games द्वारा निर्मित किया गया है।
- प्राचीन भारत पर आधारित है Game मृत्यु, निराशा, लिए गए निर्णयों के विभिन्न परिमाणों को दर्शाएगा। इस Game में प्लेयर एक सामान्य मनुष्य की तरह अपनी सुरक्षा, अपनी आज़ादी, अपनी शांति के लिए लड़ेगा।
- यह एक रोल – प्ले Video Game जहां उपभोक्ता विभिन्न किरदारों को चुन सकता है, इस गेम में कुल पाँच किरदार दिये गए हैं और प्रत्येक किरदार की बैकग्राउंड स्टोरी भी दी गयी है। यह गेम कुल आठ अध्यायों में उपलब्ध है तथा इस Game में कई विचित्र तत्व (fantasy elements) भी जोड़े गए हैं।
- यह Video Game निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा –
- Support: Microsoft Windows (PC), Mac OS X, Linux
जाने कौन से हैं टॉप 5 गेमिंग स्मार्टफोन , जाने फीचर्स और कीमतें
Asura
- Asura, Video Game हैदराबाद बेस्ड भारतीय कंपनी Ogre Head Studio द्वारा निर्मित किया गया है। इस Video Game में विभिन्न हिन्दू पौराणिक कथाओं और Diablo combat सिस्टम का उपयोग किया गया है।
- यह एक रोल – प्ले गेम है जिसमे प्लेयर पुनर्जन्म लिए हुए एक राक्षस का किरदार का निभाएगा जो की उन लोगों से बदलना लेना चाहता है जिन्होने उसकी अग्नि में बलि दी थी।
- यह Video Game विभिन्न फीचर्स जैसे Vengeance mode, chakra system, mahasura difficulty, shamshan, इत्यादि के साथ आएगा।
- यह Game निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा –
- Support: Microsoft Windows (PC), Mac OS X, Steam OS + Linux
PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद