Asus Rog Phone -2 ( असूस रोग फोन-2 )
चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Asus ( असूस ) का Asus Rog Phone -2 SmartPhone ( असूस रोग फोन-2 स्मार्टफोन ) एक Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन ) है जिसे सामान्य जरूरतों के साथ Gaming ( गेमिंग ) जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस Gaming SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.59 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी हैं। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल तथा सेकेण्डरी कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है।
इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सेल का है। यह Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) 2.96 गीगाहेर्ट्ज के प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ 64 बिट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855+ ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के ये दोनों फीचर्स स्मार्टफोन की फंकशनिंग और गेमिंग परफॉर्मेंस में बेहतर बनाने में सहायक होंगे। इस स्मार्टफोन में एंड्रोइड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। गेमिंग के दौरान हीटिंग जैसे समस्याओ से निजात के लिए इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड मल्टी-लेवेल प्रोसेसर कूलिंग का उपयोग किया गया है जिसके तहत 3डी वेपर चैंबर, कॉपर हीट सिंक, कूलिंग वेंट्स जैसे बेहतर फीचर दिये गए हैं। ये फीचर्स अधिकतम हीट डीसीपीयेसन में सहायक होंगे।
5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत
इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में Gaming ( गेमिंग ) अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए सुपर फास्ट अल्ट्रा-सोनिक एयर ट्रिगर दिये गए हैं इसके साथ फ़िज़िकल ट्रिगर बटन न्यू डुअल वाईब्रेसन फीचर के साथ दिया गया है। गेमिंग साउंड या स्मार्टफोन की बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में आउटडोर मोड के साथ डुअल लाउड स्पीकर्स, डुअल स्मार्ट एम्प्लीफायर्स और नोइस केंसिलेसन के लिए क्वाड माइक्रोफोन दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन द्वारा एस फोर्स, बुलेट लीग, पेक-मैन, स्काइ फोर्स रीलोडेड, डेड ट्रिगर-2, पब-जी जैसे कई अन्य गेम खेले जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी-टाइप सी, ब्लुटूथ, वाई-फाई -4 जैसे फीचर्स दिये गए हैं तथा इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X की रैम और UFS 3.0 की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज़ के साथ 59,999 रुपये में उपलब्ध है।
Black Shark 2 ( ब्लैक शार्क 2 )
क्षीयोमी कंपनी की सब-ब्रांड गेमिंग कंपनी Black Shark 2 SmartPhone को भी लेटेस फीचर्स और गेमिंग अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है । कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्च 2020 में Black Shark 3 SmartPhone ( ब्लाक शार्क 3 स्मार्टफोन ) भी लांन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की एएमओएलईडी की डिस्प्ले दी गयी है जो की इंटेलिजेंट मोसन कंपेंसेसन टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का टच रिपोर्ट रेट 240 हेर्ट्ज है। इसके अलावा इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में Gaming ( गेमिंग ) अनुभव को सुविधाअनुसार और बेहतर बनाने के लिए प्रैशर सेनसिटिव टच और Gaming ( गेमिंग ) एआई फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा फेस डीटेक्सन ऑटोफोकस के साथ 48 मेगापिक्सेल तथा सेकेण्डरी कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है।
यह Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में 2.84 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में एड्रेनो 640 जीपीयू भी दिया गया है जो की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। हीटिंग जैसे समस्याओं से निजात के लिए इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में डाइरैक्ट टच लिकुइड कूलिंग 3.0 का उपयोग किया गया है।
इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में लुडीक्रौस मोड दिया गया जो Gaming ( गेमिंग ) अनुभव को सामान्य लेवेल से हाई लेवेल तक बूस्ट करता है। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में गेम डॉक फीचर दिया गया है जो की एक तरह का गेम मैन्यू है जहां गेमिंग से संबन्धित कई ऑप्शन मिलते हैं। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 27 वाट की क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X की रैम और UFS 2.1 की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे सामान्य फीचर्स दिये गए है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज़ के साथ 29,999 रुपये में उपलब्ध है।
Nubia red magic 3S Gaming smartphone ( नूबिया रेड मैजिक 3S स्मार्टफोन )
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Nubia red magic 3S smartphone ( नूबिया का गेमिंग स्मार्टफोन रेड मैजिक 3s ) में 6.65 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हेर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन का वाइड एंगल रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल है तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। यह Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) भी 2.96 गीगाहेर्ट्ज क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा इस स्मार्टफोन में भी अड्रेनो जीपीयू और एंड्रोइड 9.0 ओएस दिया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के सिस्टम की कूलिंग के लिए इसके टर्बो फ़ैन के साथ एक्टिव लिकुइड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में फ़िज़िकल ट्रिगर बटन और साथ गेम स्पेस 2.1 फीचर भी दिये गए हैं। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 27 वाट क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी नॉन-स्टॉप पबजी गेम के लिए 6 घंटे का बैकअप दे सकती है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X की रैम और UFS 3.0 की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे सामान्य फीचर्स दिये गए है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज़ के साथ 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज़ के साथ 35,999 रुपये में उपलब्ध है।
परफॉरमेंस के साथ प्राइस रेंज में भी सबसे बेस्ट है ये टॉप 10 हेडफोन्स
Iphone 11 Pro (आई फोन 11 प्रो )
Iphone 11 Pro Gaming SmartPhone ( आई फोन 11 प्रो ) में 5.8 इंच की ओएलईडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गयी है जो की हेप्टिक टच को सपोर्ट करेगी तथा इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) का रिफ्रेश रेट 60 हेर्ट्ज है। हेप्टिक टच फीचर द्वारा सिस्टम के फंकशन को तेजी से पूरा किया जा सकता है। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का है।
यह Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) A13 बायोनिक चिप, थर्ड-जेनेरेसन न्यूरल इंजिन और iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर A13 बायोनिक चिप लेटेस्ट फीचर्स के साथ दिया गया है जैसे कोर एमएल3 जो की मशीन लर्निंग कंट्रोलर के साथ कार्य करता है तथा इसके माध्यम से सीपीयू और जीपीयू के कई टास्क पूरे किए जा सकते हैं। यह पावरफुल प्रोसेसर अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए बेहतर है। इस स्मार्टफोन में डॉल्बी आटोम्स डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में 3969 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन बेहतर टच, प्रोसेसर, डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी के साथ बेहतर गेमिंग फोन है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 131,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
One Plus 7Pro ( वन प्लस 7 प्रो )
One Plus 7Pro Gaming SmartPhone ( वन प्लस 7 प्रो स्मार्टफोन ) में 6.67 इंच की क्वाडएचडी प्लस फ्लुइड एएमओएलईडी दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हेर्ट्ज है। इस SmartPhone स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 3x लॉसलेस ज़ूम के साथ16 मेगापिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का पॉप अप फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। यह Gaming Smartphone (गेमिंग स्मार्टफोन ) भी 2.84 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इस SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन )में क्वालकाम एआई इंजिन और एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन के हीटिंग समस्या से निजात के लिए इस Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन ) में लिकुइड कूलिंग स्यटेम दिया गया है जिसके अंतर्गत इस स्मार्टफोन में 10 कूलिंग लेयर सम्पूर्ण फोन में प्लेस की गयी है।
जाने क्यों गूगल ने 600 एंड्राइड ऐप्स को किया रिमूव
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए फ़्नटिक मोड भी दिया गया है जिसके माध्यम से बिना किसी रुकावट के बेहतर गेमिंग का अनुभव लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड वाइब्रेशन सिस्टम हाप्टिक वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की व्रैप चार्ज टेक्नोलोजी को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को गेमिंग के दौरान चार्ज करने पर भी यह स्मार्टफोन कूल रहता है तथा तेज कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में डॉल्बी आटोम्स डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन में भी LPDDR4X की रैम और UFS 3.0 की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में सामान्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एनएफसी, यूएसबी 3.0 टाइप-सी, ब्लुटूथ 5.0 दिये गए है। यह स्मार्टफोन बेहतर डिस्प्ले, प्रोसेसर, साउंड क्वालिटी के साथ अच्छा गेमिग फोन है। यह स्मार्टफोन दो रैम वेरियंट 8 जीबी और 12 जीबी में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है।