टिक टॉक एक ऐसी एप है जो काफी कम समय में बहुत तेज़ी से पूरे विश्व में पॉपुलर हो गई है। बच्चा हो या बड़ा सभी पर टिक टॉक का ख़ुमार छाया हुआ है। जिसे देखो वो टिक टॉक- टिक-टॉक कर रहा है, तो अब आपके लिए कंपनी एक और तोहफा लेकर आई है वो है टिक टॉक स्मार्टफोन। ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है अब इंतजार है इसके भारत में लॉन्च होने का। जिसका इंतजार भारत की जनता बड़ी बेसब्री से कर रही है। अब फोन के बारे में बात हुई है तो आपको इसके फिचर्स के बारे में जानने की उत्सुकता भी होगी। आइये जानते है टिक टॉक के नए स्मार्टफोन की कुछ खास बातें।
टिक टॉक स्मार्टफोन के फिचर्स
आपको बता दें ये एप चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस द्वारा तैयार किया गया स्मार्टफोन है। जिसे कंपनी ने स्मार्टइसन ब्रांड के तहत लॉन्च किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम स्मार्ट इसन जिअन्गुओ प्रो 3 रखा गया है। बाइटडांस के इस पहले स्मार्टफोन में कई सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि सेल्फी लाइटिंग आदि।
इसे भी पढ़ें: नए फिचर्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो यू3 स्मार्टफोन
फ़ोन का स्टोरेज है अच्छा
डुअल-सिम वाले स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 स्मार्टफोन है लेकिन इसमें एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गयी है फोन में 6.33 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000: 1 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 12 जीबी तक रैम है। बात करें स्टोरेज तो फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी का स्पेस दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
चार कैमरा वाला फ़ोन
जब भी हम में से कोई भी नया फ़ोन लेने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले हम एक ही चीज देखते हैं और वो है कैमरा ,टिक टॉक के नए फ़ोन में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर है साथ में 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
फ़ोन कनेक्टिविटी है स्मार्ट ,जानिए कीमत
स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ,एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में इसकी कीमत 29,000 रखी गयी है।