Home एप्प्स Telegram में लॉन्च करे कई नए फीचर्स, अब भेज सकते है 2GB तक की फाइल

Telegram में लॉन्च करे कई नए फीचर्स, अब भेज सकते है 2GB तक की फाइल

by Nitika Semwal
Telegram new feature

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram अपने नए नए अपडेट और नए फीचर के साथ लोगो के दिल और उनके स्मार्टफोन में अपनी जगह बना चूका है Telegram का नए फीचर और अपडेट लाने के पीछे एक ही कारण हो सकता है की लोग नए फीचर इस्तेमाल करे और पुराने फीचर से बोर न हो इसी के साथ ने एक नए अपडेट के साथ अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स जारी किए हैं। चलिए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में..

Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर

भेज सकते है 2 GB फाइल

अभी तक Telegram यूजर्स 1.5GB तक की फाइल ही भेज पाते थे। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के साथ यह लिमिट 2 जीबी तक बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि यूजर्स अब मीडिया और किसी भी तरह की 2 GB साइज़ फाइल को भेज सकते हैं। बात करे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर विडियो फाइल शेयर करने की लिमिट 16MB है। हालांकि, फाइल साइज़ के लिए यह लिमिट 100 एमबी है।

प्रोफाइल विडियो

Telegram यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल पर विडियो शेयर कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में मल्टीपल फ्रेम टेंपलेट्स मिलेंगे। ऐप में एक मीडिया एडिटर है जिसकी मदद से आप विडियो की क्वालिटी बेहतर कर सकते हैं और इसमें ऐनिमेटेड स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं।

Telegram 2 gb file send

अलग थंबनेल

मिनि थंबनेल फ़ीचर के तहत अब ये समझ सकते हैं कि चैट में भेजा गया फ़ोटो के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं । वीडियो या फ़ोटोज़ के लिए अलग थंबनेल दिखेगा ।

Snapchat भी लेकर आया TikTok जैसा फीचर

म्यूजिक आइकन रीडिजाइन

Telegram ने ग्रुप यूजर्स को उनकी ऐक्टिविटी की बेहतर जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड को भी अपडेट किया है। ऐंड्रॉयड पर टेलिग्राम ने म्यूजिक आइकन रीडिजाइन किए हैं। विडियो एडिटर इंटफेस भी पहले से बेहतर हुआ है।

soften skin फीचर

Telegram ने soften skin नाम का एक नया फीचर भी लॉन्च किया है जिसकी मदद से इन-ऐप कैमरे से ली गई फोटो बेहतर करने में मदद मिलती है। जैसा कि नाम से जाहिर होता है, स्किन टोन को सॉफ्टन कर देता है। यह फीचर कई स्मार्टफोन्स में मिलने वाले ब्यूटी मोड की तरह ही है।

Telegram app

Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

तीन डिवाइसेज में साइनइन

Telegram के जरिए अब यूजर्स डेस्कटॉप के साथ-साथ तीन डिवाइसेज में साइनइन रह सकते हैं। ऐप में नए ऐनिमेटेड इमोजी का सेट भी आ गा है। ऐप में कुछ इंटीग्रेटेड गेम्स भी आए हैं। टेलिग्राम की वेबसाइट पर जानकार नए फीचर्स की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है।

ग्रोथ ग्राफ़

ग्रुप्स जिनमें, 500 से ज़्यादा मेंबर्स हैं, अब ऐक्टिविटी और ग्रोथ को ग्राफ़ के जरिए डीटेल्ड व्यू में देखा जा सकता है ।

People Nearby

इस फीचर को पहले से बेहतर किया गया है. प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स में जा कर ये उपलब्ध है. इसे एनेबल करने पर आप आस पास के Telegram यूजर्स का सटीक लोकेशन जान सकते है।

telegram

इंडिया के ये 5 Best Apps जो दूर करेंगे TikTok की कमी

Latest Tech News