Home टेक इंडस्ट्री जल्द शुरू होगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन की बिक्री

जल्द शुरू होगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन की बिक्री

by Upasana Verma
Sony Xperia L4 SMARTHONE

जापानीज़ SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Sony ( सोनी ) ने अपने Sony Xperia L4 SmartPhone ( सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन ) का अनावरण कर दिया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा मीडिया टेक हेलिओ प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के इसके लॉन्च होने की कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी है परंतु यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) मई 2020 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। 

जाने कौन से है 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले देश

Sony Xperia L4 SmartPhone ( सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

Sony Xperia L4 SmartPhone ( सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन) में वॉटर ड्रॉप नौच के साथ 6.2 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 × 1680 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रैशियो 21:9 तथा स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 79.72 प्रतिशत है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के उपलब्ध होगा जिसका प्राइमरी कैमरा  डिजिटल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी कैमरा 5 मेगापिक्सेल और टर्शरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का रियर कैमरा सेटअप 4x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डीटेकसन, टच टू फोकस, कंटीनुअस शूटिंग मोड, हाई डाइनैमिक रेंज (एचडीआर) मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश को सपोर्ट करेगा।

Sony Xperia L4

यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ मीडिया टेक हेलिओ P22 ओक्टाकोर प्रोसेसर और एंड्रोइड 9.0 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में PowerVR GE8320 जीपीयू भी दिया गया है।   

आपकी अच्छी दोस्त साबित होगी ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच वो भी 5000 से कम की कीमत में

Sony Xperia L4 SmartPhone ( सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीकर्स और कीमत –

Sony Xperia L4 SmartPhone ( सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन ) में 3580 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11, बी/जी/एन/एन 5हेर्ट्ज, 4 जी नेटवर्क सपोर्ट, 3.5 एमएम औडियो जैक जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन में लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत के बारें में कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी है परंतु यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 15000 रुपये तक उपलब्ध हो सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा।     

SONY SMARTPHONE
Latest Tech News