Home 5जी प्रोफेश्नल कैमरा फीचर्स और फास्ट गेमिंग प्रोसेसर के साथ Sony xperia 5 II SmartPhone हुआ लॉन्च

प्रोफेश्नल कैमरा फीचर्स और फास्ट गेमिंग प्रोसेसर के साथ Sony xperia 5 II SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Sony xperia 5 II SmartPhone

जापीनीज़ मल्टी नेशनल कंपनी, Sony ने काफी लंबे समय के अंतराल के बाद नया SmartPhone, Sony xperia 5 II लॉन्च किया है। Sony xperia 5 II  SmartPhone कई नए, बेहतर और प्रॉफेश्नल फीचर्स के साथ आएगा। Sony xperia 5 II  SmartPhone ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, प्रॉफेश्नल कैमरा फीचर्स, फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और बड़ी बैटरी लाइफ के साथ उपलब्ध होगा। यह SmartPhone अभी के लिए यूरोपियन और अमेरिकी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा परंतु सेल की तारीख की जानकारी नहीं दी गयी है। Sony xperia 5 II  SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

दो स्क्रीन और Swivel mode (T- shaped screen mode) के साथ LG Wing SmartPhone हुआ लॉन्च

डिस्प्ले : 6.1 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले

  • Sony xperia 5 II SmartPhone में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2520 1080 पीक्सेल्स है।
  • यह डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रैशियो के साथ cinema-wide डिस्प्ले है जो की फिल्मों को सिनेमा आस्पेक्ट रैशियो (फुल स्क्रीन मूवी का अनुभव) में ही दर्शाएगी।
  • यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हेर्ट्ज touch scanning rate को सपोर्ट करेगा। रिफ्रेश रेट द्वारा विभिन्न डिस्प्ले संबन्धित फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोल्लिंग इत्यादि) आसानी से बिना रुकावट के पूरे होते हैं और यह बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक होता है।
Sony xperia 5 II SmartPhone

बजट स्मार्टफोन : मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

  • Touch scanning rate यह दर्शाता है की डिस्प्ले कितनी फ्रिक्वेन्सी (या कितनी) के साथ उपभोक्ता के टच को रेस्पोंस करता है।
  • Sony xperia 5 II  SmartPhone वॉटर – रेसिस्टेंट डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा Sony xperia 5 II  SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।

कैमरा: 12 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Sony xperia 5 II SmartPhone में तीन कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है और तीनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सेल के हैं, परंतु तीनों ही कैमरे अलग – अलग कार्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।
  • Sony xperia 5 II  SmartPhone पहला कैमरा वाइड एंगल कैमरा है जो की 24 एमएम फोकल लेंथ को सपोर्ट करेगा और इसके द्वारा किसी स्थान या वस्तु की सामान्य रूप में तस्वीर खींची जा सकती है परंतु इस कैमरे द्वारा कवर किया गया क्षेत्र अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा द्वारा कवर किए गए क्षेत्र से कम होगा।
  • इस SmartPhone का दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस लेंस कैमरा है जो की 70 एमएम फोकल लेंथ को सपोर्ट करेगा। इस लेंस द्वारा कैमरा को ज़ूम – इन करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम फीचर को भी सपोर्ट करेगा।

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

  • ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है और इसके लिए अलग से लेंस दिया जाता है।
Sony xperia 5 II
  • Sony xperia 5 II  SmartPhone का तीसरा कैमरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जो की 16 एमएम फोकल लेंथ और 124 डिग्री फील्ड व्यू को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे द्वारा किसी बड़े भू – दृश्य (landscape)की तस्वीर खींची जा सकती है।   
  • इसके अलावा यह रीयर कैमरा सेटअप 3x डिजिटल ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसनReal – time eye AF प्रोफेश्नल कैमरा फीचर को सपोर्ट करेगा।
  • डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।  
  • Real – time eye AF (Sony alpha professional camera’s feature) फीचर एआई – बेस्ड फीचर है, यह फीचर रीयल टाइम में किसी व्यक्ति की आँखों और फेस पर ध्यान (concentrate on subject’s eyes and face expression) रखते हुए बेहतर और सटीक निष्कर्ष या तस्वीर उपलब्ध कराता है।  
  • Sony xperia 5 II  SmartPhone में 8 मेगापिक्सेल का है और यह कैमरा पोट्रेट सेल्फी, डिस्प्ले फ्लैश, हैंड और स्माइल शटर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

Meanest Monster बैटरी और 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy M51 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

प्रोसेसर: फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर 

  • Sony xperia 5 II  SmartPhone फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह प्रोसेसर बेहतर और फास्ट सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्मूद गेमिंग रेस्पोंस, 240 हेर्ट्ज स्मूद टच रेस्पोंस और बड़ी स्क्रीन बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराएंगे। इसके आलवा गेमिंग दौरान wrong moves जैसी समस्या को कम करने के लिए उपभोक्ता टच एरिया को ब्लॉक भी कर सकता है।

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

xperia 5 II SmartPhone
  • यह SmartPhone और भी बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Dual Shock 4 (PS4 गेमिंग कंट्रोलर) कंट्रोलर को भी सपोर्ट करेगा।
  • यह SmartPhone heat suppression power control फीचर को सपोर्ट करेगा जो की गेमिंग के दौरान या चार्जिंग के दौरान सिस्टम हीटिंग जैसी समस्या को कम करेगा।

औडियो: बेहतर औडियो क्वालिटी

  • Sony xperia 5 II SmartPhone बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए Hi – Res audio, Hi – Res audio wireless, LDAC और 360 reality audio को सपोर्ट करेगा।
  • यह SmartPhone DSEE Ultimate को भी सपोर्ट करेगा जो की एआई टेक्नोलोजी को उपयोग करके रीयल टाइम में औडियो फ्रिक्वेन्सी को बेहतर बनाकर अच्छी क्वालिटी की डिजिटल म्यूजिक या औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। यह फीचर हाइ फ्रिक्वेन्सी और लो फ्रिक्वेन्सी औडियो रेंज की क्वालिटी बेहतर करने में सहायक होगा।

120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वालकाम स्नेपड्रैगन जैसे बेहतर फीचर के साथ Poco X3 NFC SmartPhone हुआ लॉन्च

बैटरी: 4000 एमएएच बैटरी

  • Sony xperia 5 II SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, कंपनी के अनुसार इस बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी फीचर्स:

Sony xperia 5 II में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट या जैक द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को अन्य डाटा डिवाइस की सहायता से इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम या एक सिम और माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीकर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है 
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • गूगल कास्ट – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन की स्क्रीन की टीवी या बड़े स्क्रीन पर कास्ट या मिरर किया जा सकता है और बड़े स्क्रीन पर विडियो तथा औडियो का अनुभव किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर द्वारा सुरक्षित पेमेंट भी किया जा सकता है। 
  • यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा।

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

Sony xperia 5 II

कीमत:

  • यह SmartPhone यूरोपीय मार्केट तथा अमेरिकी मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आएगा। Sony xperia 5 II  SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा ITB बढ़ाया जा सकता है।
  • यह SmartPhone यूरोपीय मार्केट में 78000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो सकता है तथा यह तीन कलर वेरियंट ब्लैक, ब्लू, ग्रे कलर में आएगा। जबकि यह SmartPhone अमेरिकी मार्केट में चार कलर वेरियंट ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर में आएगा।

Comments are closed.

Latest Tech News