क्या आप भी 10,000 हजार के भीतर एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है अगर हां तो हमारा ये अर्टिकल आपकी पूरी मदद करने वाला हैं क्योंकि आज हम आपको अपके बजट के स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जो कम कीमत के साथ आपको अच्छे फीचर्स भी देता हैं।
नए साल की शरुआत सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के साथ
कम कीमत वाले स्मार्टफोन
रीयलमी5
रीयलमी 5 एक बहुत ही उम्दा स्मार्टफोन मे से एक हैं। इसके फीचर्स किसी 20 – 25 हजार रूपये वाले स्मार्टफोन जैसे ही हैं। पर देखा गया है रीयलमी अपने सारे स्मार्टफोन बजट में ही लॉन्च करती हैं।
इसी के साथ यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में बहुत ही उम्दा है। इसका कैमरा-फोकस्ड है जो एक स्मार्टफोन का अहम हिस्सा होता है। इसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही उम्दा है।
रीयलमी के तीन वेरिएंट हैं:
- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज
- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज
- तीसरा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
नए साल की सौगात के साथ जनवरी 2020 में ग्लोबली लांन्च होने वाले है ये अपकमिंग स्मार्टफोन
रेडमी 7एस :
रेडमी 7एस एक अच्छा स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। यह स्मार्टफोन डे-टू-डे टॉस्क को आसानी से हैंडल करने में सक्षम है। यह फ़ोन इस कीमत के अंतर्गत बहुत ही अच्छा है जो हाथ में लेते ही प्रीमियम लुक देता है। कीमत के मामले में कम और फीचर्स के मामले में यह फ़ोन बहुत ही बढ़िया है और लोगो की पंसद में से एक हैं।
रेडमी 7:
रेडमी 7 10000 रूपये की कीमत के अंतर्गत मिलने वाला एक बहुत ही उम्दा फीचर्स वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने उपभोगताओं को यह एक अच्छा विकल्प दिया है। यह बहुत ही स्मूथ स्मार्टफोन हैं और बैटरी बैकअप के ममले में भी बहुत ही उम्दा है। कैमरा की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। दिखने में इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है।
यह कुछ फ़ोन है जो 10000 रूपये से कम कीमत में अच्छे फीचर्स देते हैं। इनके अलावा कुछ और स्मार्टफोन जो इसी कीमत में बजारों में उपलब्ध हैं जैसे : रीयलसी U1, रेडमी नोट 8, सैमसंग M20, नोकिया 5.1 , सैमसंग M30 इत्यादि।