1.7K
उपभोक्ता किसी भी SmartPhone की खरीददारी विभिन्न विशेषताओं को ध्यान में रखकर करता है और ये खास विशेषतायें जैसे कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, स्टोरेज और कीमत हैं। यहाँ विभिन्न विशेषताओं के आधार पर 10000 रुपये तक की रेंज में आने वाले SmartPhone निम्न हैं –
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च
Realme Nazro 10A SmartPhone :
- Realme Nazro 10A SmartPhone में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है और इसका रेसोल्यूशन 720 ×1600 (720p) पिक्सेल है। बढ़ती पिक्सेल साइज़, पिक्चर क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है ।
- Realme Nazro 10A SmartPhone मई में लॉन्च किया जा चुका है तथा सेल के लिए ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
- Realme Nazro 10A SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 12 मेगापिक्सेल है। दूसरा पोट्रेट कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसका उपयोग पोट्रेट इमेज जैसे बैकग्राउंड को ब्लर्र करके फोटो खींची जा सकती है। तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसका उपयोग नजदीक रखी हुई चोटी वस्तु की फोटो खीचने के लिए किया जाता है। Realme Nazro 10A SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
- Realme Nazro 10A SmartPhone ओक्टा-कोर मीडिया टेक हेलिओ G70 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में माली G52 जीपीयू भी दिया गया है।
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च
- Realme Nazro 10A SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर एक और आधे दिन तक चल सकती है।
- Realme Nazro 10A SmartPhone 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8499 रुपये में उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन सेल के ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
- कनेक्टिविटी के लिए Realme Nazro 10A SmartPhone सामान्य निम्न फीचर्स दिये गए हैं
- ब्लुटूथ 4.2 – इसका उपयोग कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए किया जाता है।
- यूएसबी टाइप-सी – यह बैटरी की फास्ट चार्जिंग में सहायक होता है।
- वाई-फाई – एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से इंटरनेट द्वारा बिना किसी वाइर के कनेक्ट करना।
- जीपीएस और ए-जीपीएस – इसका उपयोग लोकेसन या किसी स्थान को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस उपयोग ईयरफोन और हैडफोन के उपयोग के लिए किया जाता है।
48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series हुई लॉन्च
Motorola G8 PowerLite SmartPhone :
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है और इसका रेसोल्यूशन 720 ×1600 पिक्सेल है।
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone भी मई में लॉन्च किया जा चुका है तथा इस PowerLite SmartPhone की खरीददारी फिल्प्कार्ट से की जा सकती है।
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। PowerLite SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone ओक्टाकोर मीडिया टेक हेलिओ P35 प्रोसेसर और एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा।
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
- Motorola G8 PowerLite SmartPhone 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8499 रुपये में आएगा। इस स्मार्टफोन में सामान्य पिक्चर क्वालिटी (720p) वाली करीबन 64 से 65 फिल्में स्टोर की जा सकती हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लुटूथ 4.2, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क सपोर्ट, जीपीएस, ए-जीपीएस दिये गए है।
मिड-रेंज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy M01 SmartPhone :
- Samsung Galaxy M01 SmartPhone में 5.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 ×1600 पिक्सेल है।
- Samsung Galaxy M01 SmartPhone 2 जून को लॉन्च कर दिया गया है तथा खरीददारी के लिए यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
- Samsung Galaxy M01 SmartPhone में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सेल और दूसरा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल है इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
- Samsung Galaxy M01 SmartPhone ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन SDM439 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है।
- Samsung Galaxy M01 SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। यह बैटरी 15-16 घंटे तक कार्य कर सकती है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8499 रुपये में आएगा तथा कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लुटूथ 4.2, जीपीएस, औडियो जैक जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च
Oppo A12 SmartPhone :
- Oppo A12 SmartPhone में 6.22 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 ×1520 पीक्सेल्स है। Oppo A12 SmartPhone 8 जून को लॉन्च हो चुका है तथा इसकी सेल 10 जून से शुरू होगी।
- Oppo A12 SmartPhone में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला या मेन कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। Oppo A12 SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
- Oppo A12 SmartPhone ओक्टाकोर प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर और एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा।
- Oppo A12 SmartPhone में 4230 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की करीबन 17 घंटे का पावर बैकअप या कार्य करेगी।
- Oppo A12 SmartPhone का बेस वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9990 रुपये में आएगा तथा कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लुटूथ, औडियो जैक जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Infinix S5 Pro SmartPhone
- Infinix S5 Pro SmartPhone में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2220 ×1080 (1080p) पीक्सेल्स है।
- Infinix S5 Pro SmartPhone में ट्रिपल रियर कमेरा सेटअप दिया गया जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल तथा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल है। तीसरा कैमरा टर्शरी लो लाइट कैमरा है जिसका उपयोग कम रोशनी में फोटो खीचने के लिए किया जाता है। इस स्मार्टफोन का पॉप-अप फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल है।
- Infinix S5 Pro SmartPhone ओक्टा-कोर मीडिया टेक हेलिओ P35 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा ।
- Infinix S5 Pro SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है तथा कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लुटूथ 5.0 जो की ब्लुटूथ 4.2 से अधिक तेज़ और बेहतर है, जीपीआरएस, 4 जी नेटवर्क, यूएसबी टाइप –सी फीचर्स दिये गए हैं।
- Infinix S5 Pro SmartPhone 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9999 रुपये में आएगा।
स्मार्टफोन | रीयर कैमरा | फ्रंट कैमरा | डिस्प्ले | बैटरी | प्रोसेसर | स्टोरेज | एंड्रोइड | कीमत |
Nazro 10A | 12+2+2 | 5 | 6.5 इंच एलसीडी HD+ | 5000 एमएएच | मीडिया टेक G70 | 3+32 | 10.0 | 8499 रुपये |
G8 पावरलाइट | 16+2+2 | 8 | 6.5 इंच एलसीडी HD+ | 5000 एमएएच | मीडिया टेक P35 | 4+64 | 9.0 | 8499 रुपये |
गैलक्सी M01 | 13+2 | 5 | 5.7 इंच एलसीडी HD+ | 4000 एमएएच | क्वालकाम स्नेपड्रैगन 439 | 3+32 | 10.0 | 8499 रुपये |
ओप्पो A12 | 13+2 | 5 | 6.22 इंच एलसीडी HD+ | 4230 एमएएच | मीडिया टेक P35 | 3+32 | 9.0 | 9990 रुपये |
इंफीनिक्स S5 प्रो | 48+2+ लो लाइट कैमरा | 16 | 6.53 इंच एलसीडी फुल HD+ | 4000 एमएएच | मीडिया टेक P35 | 4+64 | 10.0 | 9999 रुपये |