Home टेक प्रोडक्ट लम्बी मीटिंग्स लिए ट्राई करें ये हेडसेट्स, सुपर कम्फर्टेबल के साथ

लम्बी मीटिंग्स लिए ट्राई करें ये हेडसेट्स, सुपर कम्फर्टेबल के साथ

by Mahima Bhatnagar
earphone

वर्क फॉर्म होम के चलते आपकी भी मीटिंग्स बहुत बढ़ गई हैं? जाहिर है घर से काम करने ने हमारे काम करने के तरीके में बहुत बदलाव ला दिया है। ऐसे में जब आपको घर बैठे ढेरों मीटिंग्स का हिस्सा बनना पड़ता है तब साउंड क्वालिटी कम्युनिकेशन के बीच आड़े आ सकती है। प्रोफेशनल स्काइप कॉल्स से लेकर जूम मीटिंग्स तक के लिए अगर आप एक अच्छे हेडसेट की तलाश में हैं तो SC 165 USB-C वायर्ड हेडसेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हमने इस हेडसेट को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है, इस पोस्ट में जानें कैसा रहा इस हेडसेट के साथ हमारा एक्सपीरियंस:

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

डिजाइन: SC 165 USB-C वायर्ड हेडसेट खासतौर से प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है। साउंड क्वालिटी, मॉडर्न स्टाइल डिजाइन और कम्फर्ट के मामले में इस हेडसेट को एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने कम्फर्ट को ध्यान में रखकर इसे बनाया है। इसे आप अपने हेड साइज के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।

हेडसेट लाइट वेट है और इसे पहनने के बाद लम्बी मीटिंग्स ही हैं जो आपको थका सकती हैं। इन हेडसेट से आपको कम्फर्ट के मामले में कोई शिकायत नहीं होगी। इसे स्लीक डिजाइन दिया गया है। सिर्फ लैपटॉप के साथ ही नहीं बल्कि ऑफिस या घर में घूमते हुए या रास्ते में आप इसे कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके ईयर पैड्स सॉफ्ट लेदर के साथ आते हैं जिससे लम्बे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आपको असहज नहीं लगेगा।

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ LG Velvet 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

वॉयस क्वालिटी: इस हेडसेट की वॉयस क्लैरिटी आपको खुश कर देगी। घर से काम करने में बैकग्राउंड नॉइज की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इन हेडसेट्स के साथ इस परेशानी का भी हल है। Sennheiser के यह हेडसेट्स वॉइस क्लैरिटी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। यह नॉइस-केंसलिंग माइक्रोफोन और डिटेल साउंड के साथ आता है। अगर आप मल्टीमीडिया एन्जॉय कर रहे हैं और फिर मीटिंग के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं तो यह ऑटोमैटिकली साउंड प्रोफाइल में स्विच कर लेता है।

इसे टेस्ट करने के लिए हमने वीडियो कॉल के समय पीछे टीवी चलाकर इसके नॉइस-केंसलिंग फीचर को टेस्ट किया और सामने वाले को तेज आवाज के टीवी की आवाज़ बेहद कम, न के बराबर आई। इस मामले में इन हेडसेट्स की क्वालिटी को काफी अच्छा कहा जा सकता है। इन हेडसेट्स के साथ वॉयस/साउंड इतना क्लियर आएगा की आपको लगेगा आप एक-साथ बैठ कर ही बात कर रहे है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिंपल 3.5 एमएम जैक और यूएसबी विकल्प मिलेंगे।

लंबी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M21 भारत में हुआ लांन्च

कम्फर्ट: कम्फर्ट के मामले में आपको इन से कोई शिकायत नहीं होने वाली है। फ्लेक्सिबल आर्म्स के साथ आने वाले इन हेडसेट्स के साथ आप कहीं भी लम्बी मीटिंग्स आसानी से कर सकते हैं। घंटों लम्बी मीटिंग्स या कॉल्स में भी आपका माइक्रोफोन को परफेक्ट पोजीशन में रखते हैं। जब आपको इस्तेमाल न करने हो तो आप इन्हे फोल्ड कर के रख सकते हैं। अपने हेड के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसकी माइक्रोफोन क्वालिटी को बेस्ट नहीं कहा जा सकता है लेकिन लोकल हेडसेट्स की तुलना से यह काफी बेहतर हैं।

बिल्ड क्वालिटी को भी एवरेज कहा जा सकता है। इसके लाइटवेट होने के कारण आप इसे कई घंटों तक पहने रह सकते हैं और आपको कोई तकलीफ नहीं होगी। हमरे इस गैजेट के साथ अनुभव में अगर आपको कई प्रोफेशनल मीटिंग्स अटेंड करनी होती हैं तो एक कम्फर्टेबल अनुभव के लिए आप इन हेडसेट्स को खरीदने का सोच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Lenovo Yoga Duet 7i लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च

Latest Tech News