Samsung एक बहुत ही उम्दा और विश्वशनीय कंपनी हैं। इसके सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम या प्रोडक्ट बहुत ही उम्दा है टीवी से लेकर मोबाइल तक कंपनी ने हर जगह क्वालिटी को ध्यान में रखा और लोगों को उम्दा सुविधाएँ दी। अभी हाल ही में सुनने में आया है कि Samsung Galaxy Z Fold 3 लॉन्च होने वाला है और यह 5 कैमरा के साथ मार्किट में लॉन्च होगा।
Read More: 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च
5 कैमरा के साथ आने वाला है Samsung Galaxy Z Fold 3:
- इसकी जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से मिली है जिसमें इसके बारे मैं बताया गया। इसमें तीन बैकसाइड कैमरा होंगे और एक अनफोल्ड डिस्प्ले पर और एक कैमरा सेकेंडरी डिस्प्ले पर।
- इस फोन का यूएस वर्जन गीकबेंच वेबसाइट पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी के साथ नज़र आया।
- ऐसा बताया जा रहा है कि यह फ़ोन हो सकता है अगस्त मैं लॉन्च हो जाये। कोई समय या दिन अभी नहीं बताया गया।
- इसके कई रेंडर्स भी लीक हुए हैं।
- टिप्स्टर ट्रॉन ने अपने एक ट्विट में इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी। इस फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में आपको 12-मेगापिक्सल सोनी IMX555 मेन सेंसर मिलेगा, 12-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा 2x ज़ूम के साथ मिलेगा और तीसरा 12-मेगापिक्सल स्नैपर अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ मिलेगा।
Read More: बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy Z Fold 3 तीन रंगों में उपलब्ध होगा ब्लैक, ग्रेडिएंट पिंकिश और नेवी ग्रीन और सभी मैट फ़िनिश दिखाई देंगे। अब हो सकता है आपके अन्दर भी इस फ़ोन को खरीदने की उत्सुकता नज़र आये। बताया जा रहा है कि यह फ़ोन देखने में काफी स्लिम और स्टाइलिश है।
Read More: Samsung Galaxy Note Series बेहतर कैमरा फीचर्स और S-pen सपोर्ट के साथ हुई लॉन्च
Samsung के सभी फ़ोन काफी उम्दा रहे हैं और अभी जो भी न्यू लॉन्च हो रहे हैं वो भी काफी उम्दा है साथ ही यह काफी विश्वशनीय कंपनी है जो कई सालों से अपने प्रोडक्ट मार्केट में बेच रही है। इसमें सस्ते से सस्ता और महँगे से महँगा फ़ोन उपलब्ध है।
कई बार लोगों को पैसों की समस्या होती है और वे महँगा फ़ोन नहीं खरीद सकते तो कंपनी ने उसके लिए भी आप्शन दिया है आप कम पैसों में भी इसका फ़ोन खरीद सकते तब आपको स्पेसिफिकेशन के साथ में थोडा सा समझौता करना पड़ेगा। लेकिन फ़ोन अच्छा होगा फ़ोन में आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
Read More: Samsung Galaxy A22 4G की जानें कीमत और खूबियां
अगर आप नया फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतज़ार कर सकते हैं और एक अच्छा फ़ोन खरीद सकते हैं जो अगस्त में लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है Samsung Galaxy Z Fold 3।