साउथ कोरियन SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Samsung S20 Ultra 5G ( सैमसंग का S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन ) फरवरी में ओफिसियली लांन्च किया जा चुका है । Samsung S20 Ultra 5G SmartPhone की डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, नेटवर्किंग स्पीड जैसे सभी फीचर्स में बेहतर है परंतु इस S20 Ultra 5G SmartPhone में सबसे खास इसका Camera ( कैमरा ) है। इस S20 Ultra 5G SmartPhone ( स्मार्टफोन ) को लेटेस्ट और बेहतर Camera ( कैमरा ) फीचर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह 5G SmartPhone ( स्मार्टफोन ) Samsung ( सैमसंग ) का पहला 108 मेगापिक्सेल Camera ( कैमरा ) फोन है जो की स्पेसज़ूम जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके अलावा इस 5G SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्यूएचडी (3200 ×1440 पीक्सेल्स) रेसोल्यूशन के साथ एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हेर्ट्ज है। S20 Ultra 5G SmartPhone यह स्मार्टफोन एक्सीनोस 990 ओक्टाकोर प्रोसेसर और आंड्रोइड 10 पर कार्य करता है। इस S20 Ultra 5G SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर जैसे यूएसबी टाइप-सी, ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर और 5 जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है। भारत में इस S20 Ultra 5G SmartPhone की डीलीवरी मार्च 2020 से शुरू हो चुकी है।
कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो
Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone ( सैमसंग गैलक्सी S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन कैमरा फीचर्स )
Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone ( सैमसंग गैलक्सी S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर Camera ( कैमरा ) सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी अल्ट्रावाइड एंगल Camera ( कैमरा ) 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन वाइड एंगल Camera ( कैमरा ) 79 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 108 मेगापिक्सेल, टर्शरी टेलीफोटो Camera ( कैमरा ) 24 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 48 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी Camera ( कैमरा ) डेप्थ विजन कैमरा है।
यह Camera ( कैमरा ) सेटअप एआई बेस्ड है। इसके टेलीफोटो Camera ( कैमरा ) में पेरीस्कोप या फ़ोल्डेड लेंस का उपयोग किया गया है जिसके बीय से सेन्सर अधिक लाइट देता है और क्लियर फोटो आती है। यह स्मार्टफोन एआई सिस्टम पर आधारित एंटी-रोलिंग स्टेबिलाइजर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करता है , रियर कैमरा सेटअप से 8K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और विडियो शूटिंग के दौरान 33 मेगापिक्सेल की फोटो भी क्लिक की जा सकती है। यह रियर Camera ( कैमरा ) सेटअप हाइपरलेप्स, सिंगल टेक, प्रोटेट मोड, नाइट मोड, सुपर स्लो-मोसन मोड, फोटो और विडियो बोकह मोड, एचडीआर मोड, एचडीआर 10+ रिकॉर्डिंग मोड जैसे कई बेहतर फीचर्स को सपोर्ट करता है।
आपके बजट के हिसाब से ये है Top 5 Refrigerator वो भी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ
Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone का फ्रंट Camera ( कैमरा ) f/2.2 अपर्चर साइज़ और 80 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 40 मेगापिक्सेल का है। यह फ्रंट कैमरा भी पिक्सेल बिनिंग प्रक्रिया पर आधारित है जिसके तहत या सेन्सर 10 मेगपिक्सेल की इमेज को क्लिक करता है। इस Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone में विडियो और फोटो को एडिट या मर्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक्नोलोजी, बेहतर कैमरा फीचर्स और विभिन्न मोड ऑप्शन के साथ यह Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone Super Camera ( सुपर कैमरा ) फोन है जो की फोटोग्राफी लवर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है। Samsung Galaxy S20 Ultra 5G SmartPhone 12 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 92,999 रुपये में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन चार कलर वेरियंट कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक्न और कॉस्मिक ब्लैक कलर में आता है।