साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी Samsung ( सैमसंग ) के Latest SmartPhone (लेटैस्ट स्मार्टफोन ) Samsung Galaxy s10 Lite ( सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट) के 512 जीबी वेरियंट की सेल 1 मार्च से शुरू हो गयी है। यह SmartPhone (स्मार्टफोन ) ग्लोबली 3 जनवरी 2020 को लांच हुआ था। कंपनी ने भारत में सबसे पहले इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का 128 जीबी वेरियंट लांच किया था परंतु कंपनी ने इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का 512 जीबी वेरियंट भी लांच कर दिया है। इस की सेल ऑनलाइन ई-कॉमर्स वैबसाइट , सैमसंग ओपेरा हाउस सैमसंग ई-शॉप और ऑफ-लाइन स्टोर पर होगी। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा।
एक्सिनोस प्रोसेसर और 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ सैमसंग गैलक्सी M31 भारत में हुआ लांन्च
Samsung Galaxy s10 Lite ( सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट ) स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
Samsung Galaxy s10 Lite SmartPhone ( सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट ) स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी इन्फ़िनिटि ओ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 × 2400 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिससे SmartPhone ( स्मार्टफोन ) फुल स्क्रीन का अनुभव देगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी मेन कैमरा और 2x क्रॉप ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी मैक्रो कैमरा 4 सेंटीमीटर की कैप्चर डिस्टेन्स के साथ 5 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन, सुपर स्टैडी मोड को सपोर्ट करेगा तथा यूएचडी (3840 × 2160) विडियो क्वालिटी को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.8 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 855 (SM8150) ओक्टाकोर प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है।
Samsung Galaxy s10 Lite ( सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट ) स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
Samsung Galaxy s10 Lite ( सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट ) में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, वाई-फाई, 3.5 एमएम औडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर और ऑन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर भी दिये गए हैं।
इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है तथा इसका इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये और तीन कलर वेरियंट प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्लैक में उपलब्ध होगा। इस का 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपये में उपलब्ध है।