साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 25 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M31 भारतीय मार्केट में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल भारतीय मार्केट में 5 मार्च से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलक्सी M31 डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर
सैमसंग गैलक्सी M31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एसएएमएलओडी इन्फ़िनिटि यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 × 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 420 निट्स है तथा इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 5 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल, टर्शरी मेन शूटर कैमरा 64 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में मेन शूटर कैमरा के लिए सैमसंग के ISOCELL Bright GW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप, बोकह मोड, स्लो-मोसन मोड, डेडीकेटेड नाइट मोड, सुपर स्टैडी मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जो की फ्रंट स्लो-मोसन फीचर, 4K विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 2.3 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टाकोर सैमसंग एक्सिनोस 911 प्रोसेसर और वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Mali-G72 MP3 जीपीयू भी दिया गया है।
ऐक्सिनोस प्रोसेसर के साथ सैमसंग गलैक्सी A51 भारत में हुआ लांन्च , जाने फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलक्सी M31 बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलक्सी M31 स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन डॉल्बी आटोम्स 360 डिग्री सराउंड साउंड को भी सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप –सी, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर, गायरोसेन्सर, जियो मैग्नेटिक सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, वर्चुअल लाइट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6 जीबी की LPDDR4x रैम का उपयोग किया गया है तथा यह स्मार्टफोन 128 जीबी या 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट ओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होगा।