1.7K
साउथ कोरियन मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s लॉन्च कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Samsung Galaxy M01s के कुछ फीचर्स सैमसंग गैलक्सी M01के समान हैं। Samsung Galaxy M01s सेल के लिए ऑफलाइन स्टोर, ई –कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, सैमसंग इंडिया ई-शॉप और अन्य स्टोर पर उपलब्ध होगा हालांकि, इस स्मार्टफोन की सेल से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy M01s Smartphone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Samsung Galaxy M01s Smartphone में 6.2 इंच की एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 × 1520 पीक्सेल्स है।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस बजट स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप 4x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा, इस ज़ूम के द्वारा किसी भी वस्तु को ज़ूम करके सामान्य तस्वीर की तरह, उस वस्तु की भी तस्वीर खींची जा सकती है। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 1080p (1920 ×1080) की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone मीडिया टेक हेलिओ P22 प्रोसेसर और One UI core बेस्ड एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा।
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy M01s Smartphone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Samsung Galaxy M01s Smartphone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर करीबन एक और आधे दिन का पावर बैकअप उपलब्ध कराएगी।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट या जैक द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- वाई-फाई – इस फीचर द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 4.2 – न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- माइक्रो यूएसबी – इसके द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग की जा सकती है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी लोकेसन को ट्रक किया जा सकता है।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी आटोम्स टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है।
- Samsung Galaxy M01s Smartphone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन 9999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट, ब्लू और ग्रे कलर में आएगा।
48 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा के Samsung Galaxy A21s SmartPhone हुआ लॉन्च