साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी A71 को भारत में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल वैश्विक स्तर पर लांन्च कर दिया गया था। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल ई-शॉप सैमसंग कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस और ई-कॉमर्स वैबसाइट पर 24 फरवरी से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में सिंगल वैरियंट में उपलब्ध होगा।
5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
सैमसंग गैलक्सी A71 स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
सैमसंग गैलक्सी A71 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी इन्फ़िनिटि-ओ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में बहुत की पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिससे फुल-स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 5 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा 64 मेगापिक्सेल, टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू और12 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस, 8x डिजिटल ज़ूम, रियर कैमरा फ्लैश, स्लो-मोसन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जो की फ्रंट फ्लैश फीचर को सपोर्ट नहीं करेगा। यह स्मार्टफोन 2.2 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ स्नेपड्रैगन 730 ओक्टाकोर प्रोसेसर और वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में गेम बूस्टर फीचर भी दिया गया है।
ये हैं रेडमी के पांच हाई कैपेसिटी वाले बेस्ट पावर बैंक
सैमसंग गैलक्सी A71 स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
सैमसंग गैलक्सी A71 स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 25 वाट की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के यूएसबी टाइप –सी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई 802.11 ए/बी/ जी/एन/ एसी 2.4 गीगाहेर्ट्ज + 5 गीगाहेर्ट्ज, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, डेडीकेटेड सिम स्लॉट जैसे फीचर्स दिये गए हैं । इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेन्सर, ग्यारो सेन्सर, जियोमेग्नेटिक सेन्सर, हाल सेन्सर, आरजीबी लाइट सेन्सर और प्रोक्षिमिटी सेन्सर दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन की इंटेरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन मेट फिनिश के साथ प्रिज्म कृश ब्लैक, प्रिज्म कृश सिल्वर और प्रिज्म कृश ब्लू कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा।