चीन की जानी मानी कंपनी Xiaomi ने चीन के साथ साथ भारत में भी लोगो का भरोसा जीता है आज देखा जाए तो कई लोगो के पास Xiaomi के SmartPhones है लोगो के Xiaomi को इतना पसंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है की Xiaomi के प्रोडक्ट अच्छे तो होते ही है साथ ही इनका दाम भी कम होता है जो लोगो के बजट में आराम से फिट बैठ जाता है इसी के साथ Xiaomi भारत में अपना पहला Laptop भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग 11 जून को हो सकती है। Xiaomi का नया Laptop RedmiBook 13 का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे भारत में Mi ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। RedmiBook 13 Ryzen Edition, RedmiBook 14 Ryzen Edition और RedmiBook 16 Ryzen Edition हाल ही में चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए थे।
10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च
बात करे RedmiBook 13 Laptop की तो RedmiBook 13 Laptop में 10th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी RedmiBook 13 Laptop में 2GB NVIDIA GeForce MX250 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। RedmiBook 13 Laptop में 40Whr cell के साथ 65W पावर अडॉप्टर और 1C चार्जंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। RedmiBook 13 Laptop को 35 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। Xiaomi की तरफ से सिंगल चार्ज में 11 घंटों का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा किया जा रहा है।
Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro
साथ ही RedmiBook 13 Laptop में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। RedmiBook 13 Laptop Window 10 होम एडिशन के साथ दो USB 3.1 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा। आपको बता दे कि RedmiBook 13 को बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। बता दे की Xiaomi पिछले कुछ दिनों से Laptop लॉन्च का टीज़र ज़ारी तो करती रही है। लेकिन कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है अनुमान लगाया जा रहा है की 11 जून को RedmiBook 13 Laptop से पर्दा उठ सकता है ।