चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी क्षीओमि ने अपनी कंपनी का पहला Gaming Laptop, Redmi G घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Redmi G Gaming Laptop विभिन्न लेटैस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ आएगा, यह Redmi G Gaming Laptop 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर कार्य करेगा और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Nvidia ग्राफिक्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा गेमिंग परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के लिए इसका डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह Redmi G Gaming Laptop विभिन्न प्रोसेसर वेरियंट के साथ आएगा और यह लैपटाप अभी प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है तथा इसकी सेल 18 अगस्त से घरेलू मार्केट में शुरू होगी।
Mi TV LUX Transparent Edition: विश्व की पहली Transparent TV हुई लॉन्च
डिस्प्ले: फुल एचडी डिस्प्ले और बेहतर रिफ्रेश रेट
- इस Redmi G Gaming Laptop में 16.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1080 पीक्सेल्स है जो बेहतर विडियो और पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- इस Redmi G Gaming Laptop का डिस्प्ले 144 हेर्ट्ज/ 60 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस बेहतर रिफ्रेश रेट द्वारा डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन बिना रुकावट के पूरे होंगे और यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस भी उपलब्ध कराएगा।
- यह Redmi G Gaming Laptop 100% कवरेज के साथ sRGB color gamut को सपोर्ट करेगा जिससे यह लैपटाप डिस्प्ले विभिन्न और कई तरह के कलर रेंज उपलब्ध कराएगा।
10th जेनेरेसन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च
प्रोसेसर: 10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia ग्राफिक्स कार्ड
- यह Redmi G Gaming Laptop 10th जेनेरेसन इंटेल कोर i7/ i5 प्रोसेसर और विंडोज 10 होम पर कार्य करेगा। इसके अलावा इस Redmi G Gaming Laptop में NVIDIA GeForce GTX 1650 Ti जीपीयू भी दिया गया है जो की बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा।
- यह Redmi G Gaming Laptop अधिकतम 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा।
- इस स्मार्टफोन में 720p वैबकेम दिया गया है और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस लैपटाप में 2 वाट के DTS X Ultra 3D साउंड एफ़ेक्ट्स के सपोर्ट के साथ दो स्पीकर्स दिये गए हैं।
Hurricane कूलिंग सिस्टम: फास्ट कूलिंग सिस्टम
- सिस्टम ओवरलोडिंग और गेमिंग के दौरान सिस्टम हीटिंग जैसे समस्या को कम करने के लिए इस Redmi G Gaming Laptop में एडवांस्ड Hurricane कूलिंग सिस्टम 2.0 का उपयोग किया गया है। इस कूलिंग सिस्टम में डुअल फैन, चार किनारों पर एयर आउटलेट ( हीट सिंक), डबल साइड एयर इनलेट, तीन हीट पाइप्स, सिस्टम कूलिंग के लिए कॉपर – कूलिंग मॉड्यूल दिये गए हैं।
Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च
- इस Redmi G Gaming Laptop में RGB बैकलिट की बोर्ड दिया गया है, इस कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रेड, ब्लू और ग्रीन कलर के विभिन्न पैटर्न उपलब्ध कराएगा।
बैटरी: 55 वाटआवर बैटरी और 5 घंटे का बैटरी बैकअप
- इस Redmi G Gaming Laptop में 55 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो 1080p विडियो के 5.5 का प्लेबैक टाइम और वैबब्राउज़िंग के लिए 6 घंटे का ब्राउज़िंग टाइम उपलब्ध कराएगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस Redmi G Gaming Laptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- एक यूएसबी 2.0 पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है, परंतु डाटा ट्रान्सफर स्पीड अन्य पोर्ट से भिन्न है।
- 2 यूएसबी 3.2 Gen2 पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा भी फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है, परंतु डाटा ट्रान्सफर स्पीड अन्य पोर्ट से भिन्न है।
- मिनी डिस्प्ले पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है और यह पोर्ट औडियो – विजुयल डिजिटल इंटरफेस की तरह कार्य करेगा।
- एचडीएमआई 2.0 (HDMI 2.0) पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा भी फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है, परंतु डाटा ट्रान्सफर स्पीड अन्य पोर्ट से भिन्न है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – लैपटाप के इस पोर्ट से ईयरफोन या हैडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- पावर कनेक्टर – इस पोर्ट द्वारा चार्जर को कनेक्ट करके लैपटाप को चार्ज किया जा सकता है।
- वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा Redmi G Gaming Laptop को अन्य डिवाइस के सहायता से इंटरनेट से कनैक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा Redmi G Gaming Laptop से डिवाइस के बीच में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर या डिवाइस को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
10th जेनरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च
कीमत और वेरियंट
- यह Redmi G Gaming Laptop इंटेल कोर i5 और 60 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 57100 रुपये, इंटेल कोर i5 और 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 68000 रुपये तथा इंटेल कोर i7 और 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 75500 रुपये में उपलब्ध होगा।
विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत