चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Redmi के लेटेस्ट और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series लॉन्च कर दी है। इसके तहत Redmi 10x 5G , Redmi 10x Pro 5G और Redmi 10x 4G SmartPhone लॉन्च किए गए है। Redmi 10x 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर सेटअप तथा Redmi 10x Pro 5G और Redmi 10x 4G SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये तीनों ही SmartPhone ओक्टा –कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये तीनों Redmi SmartPhone ई-शॉप चाइना क्षीओमि माल पर सेल के लिए उपलब्ध है तथा Redmi 10x की सेल 1 जून, Redmi 10x प्रो 5G SmartPhone की सेल 5 जून से शुरू होगी और इसके अलावा Redmi 10x 4G SmartPhone की सेल शुरू हो चुकी है।
मिड-रेंज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Redmi 10x Pro 5G SmartPhone फीचर्स :
Redmi 10x Pro 5G SmartPhone में 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस एएमएलओडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10/10+, डीसी डिमिंग, स्टेपलेस कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone 180 हेर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 79 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी ज़ूम लेंस कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम, 30x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 2 सेंटीमीटर – 10 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल का है।
यह रियर कैमरा सेटअप एआई वाटरमार्क, सुपर नाइट सीन, एआई ब्युटि, मूवी पोट्रेट, कंटीनुअस शूटिंग मोड, प्रोफेशनल रॉ मोड, बोकह मोड, डाइनैमिक स्पॉट, पनोरमा, एआई सुपर-रेसोल्यूशन पिक्चर, प्रोफेशनल कैमरा मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 4K, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone का फ्रंट कैमरा 78.5 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 20 मेगापिक्सेल का है तथा यह फ्रंट कैमरा मूवी पोट्रेट, फ्रंट पनोरमा, जेस्चर कैमरा, फ्रंट एचडीआर, फ्रंट स्क्रीन फ़िल लाइट, एआई पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस कैमरा द्वारा 720p, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
चार रियर कैमरे के साथ Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Redmi 10x Pro 5G SmartPhone 2.6 गीगा हेर्ट्ज की अधिकतम क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ मीडियाटेक डाइमेनसिटी या MTK Tianji 820 प्रोसेसर और MIU1 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mali –G57 MC5 जीपीयू भी दिया गया है। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone में LPDDR4x रैम और UFS2.1 मेमोरी का उपयोग किया गया है। 5G SmartPhone की सिस्टम कूलिंग के लिए लिकुइड कूलिंग सिस्टम और बेहतर गेम परफॉर्मेंस के लिए गेम डुअल इंजिन ओप्टीमाइजेसन का उपयोग किया गया है।
Redmi 10x Pro 5G SmartPhone में 4520 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप –सी, एनएफसी, बिल्ट-इन जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क सपोर्ट, ब्लुटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इस अलावा डिस्टेन्स सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर, गायरोस्कोप, ईलेक्ट्रोनिक कम्पास, फिंगरप्रिंट सेन्सर, लिनियर मोटर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone का 8जीबी +128जीबी वेरियंट 24,300 रुपये और 8जीबी + 256जीबी वेरियंट 27,600 रुपये में उपलब्ध होगा। Redmi 10x Pro 5G SmartPhone चार कलर वेरियंट ट्विलाइट पर्पल, डीप ओशीयन ब्लू, स्टारलाइट व्हाइट और लूनर ग्लोड कलर में उपलब्ध होगा।
Redmi 10x 5G SmartPhone फीचर्स :
Redmi 10x 5G SmartPhone में भी 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस एएमएलओडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है। Redmi 10x 5G SmartPhone के अन्य डिस्प्ले संबन्धित फीचर्स रेडमी 10x प्रो 5जी स्मार्टफोन के समान है। Redmi 10x 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकोण्डारी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। Redmi 10x 5G SmartPhone के अन्य कैमरा संबन्धित फीचर्स रेडमी 10x प्रो 5जी स्मार्टफोन के समान है।
40 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor X10 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Redmi 10x 5G SmartPhone में भी मीडियाटेक डाइमेनसिटी या MTK Tianji 820 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है तथा Mali –G57 MC5 जीपीयू भी दिया गया है। Redmi 10x 5G SmartPhone में भी लिकुइड कूलिंग सिस्टम और गेम डुअल इंजिन ओप्टीमाइजेसन का उपयोग किया गया है। Redmi 10x 5G SmartPhone में भी 4520 एमएएच की बैटरी दी गयी है परंतु यह बैटरी 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Redmi 10x 5G SmartPhone के कनेक्टिविटी फीचर्स रेडमी 10x प्रो 5जी के समान है परंतु Redmi 10x 5G SmartPhone एनएफसी फीचर को सपोर्ट नहीं करेगा। Redmi 10x 5G SmartPhone का 6जीबी + 64 जीबी वेरियंट 16,900 रुपये , 6जीबी + 128जीबी वेरियंट 19,100 रुपये, 8जीबी +128जीबी वेरियंट 22,200 रुपये और 8जीबी + 256जीबी वेरियंट 25,400 रुपये में उपलब्ध होगा।
Redmi 10x 4G SmartPhone फीचर्स :
Redmi 10x 4G SmartPhone में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। Redmi 10x 4G SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.77% है तथा Redmi 10x 4G SmartPhone में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। Redmi 10x 4G SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 79.4 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 118 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी मैक्रो कैमरा और क्वाटर्नरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone खास बना है आर्मी के लिए ,जाने पूरी जानकारी
यह रियर कैमरा सेटअप डॉकयुमेंट मोड, इंटेलिजेंट सुपर-वाइड एंगल मोड, बैक मोड, हैंडहेल्ड सुपर नाइट सीन मोड, पनोरमा मोड, बैकग्राउंड ब्लर्र मोड, प्रोफेशनल मोड, फुल स्क्रीन फ्रेम, वॉटरमार्क जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। Redmi 10x 4G SmartPhone का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है तथा यह कैमरा फ्रंट ब्युटि, स्क्रीन फिल, पनोरमा सेलफ़ी, सेलफ़ी मिरर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। दोनों रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा सेटअप द्वारा 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
चार रियर कैमरे के साथ Tecno Spark 5 SmartPhone 22 मई से होगा खरीद के लिए अमेज़न पर उपलब्ध
Redmi 10x 4G SmartPhone 2.0 गीगाहेर्ट्ज की अधिकतम फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 गेमिंग कोर प्रोसेसर और MIU1 11 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Redmi 10x 4G SmartPhone की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ARM G52 MC2 जीपीयू भी दिया गया है। Redmi 10x 4G SmartPhone में भी 5020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग तथा 9 वाट की रेवेर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लुटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, रियर फिंगर प्रिंट सेन्सर जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए सुपर लिनियर 1216 स्पीकर्स, स्पीकर सोनिक डस्ट रीमूवल और स्ट्रॉंग एंटी-नोइस माइक दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 10x 4G SmartPhone 4जीबी + 128 जीबी वेरियंट 10,500 रुपये , 6जीबी + 128जीबी वेरियंट 12,700 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन आइस फॉग व्हाइट, स्काइ ब्लू और सॉन्गचेन ग्रीन कलर में आएगा।
Oppo के इन SmartPhones पर मिल रहा कैशबैक और धमाकेदार ऑफर्स ,जानें पूरी डीटेल्स