Home टेक इंडस्ट्री 26 मार्च को Realme Narzo 10 और 10A स्मार्टफोन भारत में होने वाले है लॉन्च

26 मार्च को Realme Narzo 10 और 10A स्मार्टफोन भारत में होने वाले है लॉन्च

by Nitika Semwal
REALME NARZO SERIES

चीनी SmartPhone ( स्मार्टफोन )  कंपनी  Realme ( रियलमी ) अब अपनी एक और SmartPhone Series Narzo ( स्मार्टफोन सीरीज नारजो ) 26 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है बताया जा रहा है की Narzo Series ( नारजो सीरीज )  में 2 SmartPhone ( दो स्मार्टफोन )  Narzo 10 Narzo 10A ( नारजो 10 और नारजो 10A )  लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में इसका प्रोमोशनल पेज भी जारी किया जिसमें दोनों हीSmartPhone ( स्मार्टफोन ) की जानकारियां सामने आईं। साथ ही कंपनी Realme New Series ( नई सीरीज ) को ‘Feel the Power’ टैगलाइन से प्रमोट कर रही है।

31 मार्च को Mi 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन Mi 10 , Mi10 Pro होगे भारत में लांन्च

Realme New Series  में जाने क्या है खास

कंपनी के अनुसार  Realme Narzo 10 (  रियलमी नार्ज़ो 10 )  और Realme Narzo 10A ( रियलमी नारजो 10A )  भारत में 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लांन्च किए जाएंगे। कंपनी के आधिकारिक टीज़र्स के अनुसार 5,000 एमएएच बैटरी के अलावा दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन )  की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। SmartPhone 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएंगे।

narzo series

इसी नॉच में फ्रंट कैमरे के लिए जगह होगी। Realme Narzo 10 ( रियलमी नार्ज़ो 10 Realme 6i का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है। Realme 6I ( रियलमी 6आई )  कुछ दिन पहले ही म्यांमार में लॉन्च हुआ था और इस मॉडल में भी क्वाड कैमरा सेटअप व 5,000 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही SmartPhone स्मार्टफोन के डिज़ाइन काफी मिलते-जुलते हैं। चाहे स्ट्राइप्स हो या फिर रियर कैमरा प्लेसमेंट दोनों ही काफी मेल खाते हैं।

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि SmartPhone ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ आएगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। यह म्यांमार में लॉन्च हुए Realme 6i की कीमत के लगभग बराबर है। म्यांमार में 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Realme 6i  SmartPhone ( स्मार्टफोन )  के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।

narzo 1 or 10A

इसके अलावा Realme Narzo 10A SmartPhone  ( रियलमी नारजो 10A स्मार्टफोन )  Realme C3 का रीब्रांडेड वर्ज़न जैसा लग रहा है। यह पिछले महीने थाइलैंड में लॉन्च हुआ था। हालांकि, थाइलैंड वर्ज़न भारत में लॉन्च किए गए Realme C3 से काफी अलग है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह थाइलैंड वेरिएंट भारतीय Realme Narzo SmartPhone 10A ( रियलमी स्मार्टफोन 10A )  हो सकता है। हालांकि, यह हमारा अनुमान है। असली जानकारी तो 26 मार्च को ही सामने आएगी।

Latest Tech News