चीन की जानी मानी कंपनी ने Realme Narzo 10 और Narzo 10A को भारत में लॉन्च कर दिया है । सबसे खास बात ये है की Realme Narzo 10 और Narzo 10A 5,000 एमएएच बैटरी वाला SmartPhone है साथ ही Realme Narzo 10 की पहली सेल 18 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और Realme Narzo 10A की पहली सेल 22 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर होगी।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स
जानते है Realme Narzo 10 और Narzo 10A SmartPhone की खास बाते
Realme Narzo 10
अगर बात करे Realme Narzo 10 की तो Realme Narzo 10 डुअल सिम (नैनो) और Android 10 पर आधारित Realme UI है। Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दिया गया है। रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। में 4 जीबी रैम दिए गया हैं। कमरे की बात करे तो Realme Narzo 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है , सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा Realme Narzo 10 में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौज़ूद है। 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।
Realme Narzo 10 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए Realme Narzo 10 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसी सुविधा भी दी गयी है Realme Narzo 10 में 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ LG Velvet 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Realme Narzo 10A
Realme Narzo 10 की तरह Realme Narzo 10A भी डुअल-सिम और एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गयी है । Realme Narzo 10A कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और SmartPhone 3 जीबी रैम के साथ उतारा गया है । Realme Narzo 10A में एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स है। Realme Narzo 10A की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। Realme Narzo 10A में तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया गया है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन का कैमरा एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।
Have you experienced real power?
— realme (@realmemobiles) May 10, 2020
Introducing #realmeNarzo10A with 5000mAh Battery and Triple Rear Camera, to #FeelThePower– so much, that you will blink twice to believe it is for real!
Watch the launch online tomorrow at 12:30 PM on our official channels.https://t.co/nF4YzbHOs0 pic.twitter.com/SZ3YUyTq35