चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने 6 फरवरी को अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्किट में उपलब्ध होगा तथा इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और इसकी ख़रीददारी पर कई ऑफ़र्स भी दिये जाएंगे।
डुअल इन-स्क्रीन के साथ पोको X2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
रियलमी C3 स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर
रियलमी C3 स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोलुशन 720×1600 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में इन-सेल टच पैनल टेक्नोलॉजी दी गयी है तथा इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज और स्क्रीन रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी मेन कैमरा 12 मेगापिक्सेल तथा पोट्रेट कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, मैक्सिमम ज़ूम, स्लो-मोसन, टाइम लैप्स, पैनोरमा, टाइमर, कँटीनुअस कैप्चर मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा f/2.4 अपर्चर साइज़ और 76 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 5 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा ब्यूटी फ़िल्टर, एचडीआर, पैनोरमा व्यू, टाइम लैप्स जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टा कोर मीडिया टेक हेलिओ G70 प्रोसेसर और कलर ओएस 7.0 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में माली G52 जीपीयू भी दिया गया है।
आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स
रियलमी C3 स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फ़ीचर्स और कीमत
बजट स्मार्टफ़ोन रियलमी C3 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 7,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट फ्रोजेन ब्लू और ब्लेज़िंग रेड में उपलब्ध होगा।