Home टुडेस टेक रीयलमी 6 सीरीज के साथ रीयलमी बैंड भी भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

रीयलमी 6 सीरीज के साथ रीयलमी बैंड भी भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

by Upasana Verma
realme 6 series

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ( रीयलमी ) में 5 मार्च को Realme 6Series SmartPhone ( रीयलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन ) और Realme Smart Band ( रीयलमी स्मार्ट बैंड ) भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होंगे तथा फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इन दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में LPDDR4X वेरियंट की रैम और UFS2.1 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन ) की सेल 11 मार्च से तथा Realme 6 Pro SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन) की सेल 13 मार्च से ई-कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट, रीयलमी इंडिया ई-शॉप और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। ये दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे।

ब्रेकिंग: डुअल लिकुइड कूलिंग सिस्टम के साथ ब्लैक शार्क 3 तथा ब्लैक शार्क 3 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लांन्च

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन )

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन ) में पंचहोल नौच के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है तथा इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.5 प्रतिशत है। यह स्मार्टफोन 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर टच रिस्पोंस और स्मूथ डिस्प्ले फंकशन में सहायक होगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा 78.6 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 64 मेगापिक्सेल का है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन) में  64 मेगापिक्सेल मेन शूटर कैमरा के लिए सैमसंग के GW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का टर्शरी पोट्रेट कैमरा और क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइटस्केप मोड, पनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट मोड, स्लो मोसन, बोकह मोड, अल्ट्रा मैक्रो मोड, एआई सीन रीकोग्निसन, एचडीआर, एआई ब्युटी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।  विडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह स्मार्टफोन यूआईएस विडियो स्टेबिलाइजेसन और यूआईएस मैक्स विडियो स्टेबिलाइजेसन फीचर्स को सपोर्ट करेगा।   

REALME 6

इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का फ्रंट कैमरा या सेलफ़ी कैमरा 79.3 डिग्री फील्ड व्यू और f/2.0 अपर्चर साइज़ के साथ 16 मेगापिक्सेल का है। इस फ्रंट कैमरा टाइमलेप्स, बोकह एफेक्ट कंट्रोल, एआई ब्युटी, पोट्रेट मोड, फेस-रीकोग्निसन, 120 एफपीएस स्लो –मोसन विडियो रिकॉर्डिंग  जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 2.05 गीगाहेर्ट्ज क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ मीडिया टेक हेलिओ G90T ओक्टाकोर प्रोसेसर और रीयलमी यूआई बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की फंकशन परफॉर्मेंस और गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए माली ARM G76 जीपीयू भी दिया गया है।    

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 स्मार्टफोन ) में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो की 30 वाट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन) में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 4जी नेटवर्क, 4जी वीओएलटीई नेटवर्क 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में मैगनेटिक इंडक्शन सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, गायरोसेन्सर, साइड फिंगर प्रिंट सेन्सर जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

Realme 6 SmartPhone

यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा।

जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

Realme 6 Pro SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन )

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

Realme 6 SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन ) में डुअल पंचहोल नौच के साथ 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है तथा इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.6 प्रतिशत है तथा यह भी SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा । इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा र 78.6 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 64 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में  64 मेगापिक्सेल मेन शूटर कैमरा के लिए सैमसंग के GW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का टर्शरी टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 4 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल का है।

REALME 6 PRO

इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइटस्केप मोड 3.0, पनोरमिक व्यू, 20x हाइब्रिड ज़ूम, 5x ऑप्टिकल ज़ूम, स्लो मोसन, रीयल-टाइम बोकह मोड, अल्ट्रा मैक्रो मोड, एआई सीन रीकोग्निसन, एचडीआर, एआई ब्युटी, प्रो RAW मोड  जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन के अन्य रीयर कैमरा फीचर्स रीयलमी 6 स्मार्टफोन के समान हैं। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी वाइड एंगल फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है तथा इस प्राइमरी कैमरा के लिए सोनी के IMX 471 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का सेकेण्डरी अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा 105 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। यह फ्रंट कैमरा भी अल्ट्रा-वाइड एंगल विडियो मोड, पोट्रेट मोड, 120 एफपीएस स्लो-मोसन मोड, पोट्रेट नाइट स्केप, यूआईएस स्टेबिलाइजेसन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 2.3 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 720G प्रोसेसर तथा रीयलमी यूआई बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस और फंकशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 618 जीपीयू और 5th जेनेरेसन क्वालकाम एआई इंजिन भी दिया गया है।       

Realme 6Pro SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

Realme 6Pro SmartPhone ( रीयलमी प्रो स्मार्टफोन ) में भी 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के कनेक्टिविटी फीचर्स और सेन्सर रीयलमी 6 स्मार्टफोन के समान हैं परंतु यह स्मार्टफोन ब्लुटूथ 5.1 को सपोर्ट करेगा। Realme 6Pro SmartPhone ( रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन) इसरो के NaviC सैटिलाइट नैवीगेसन को सपोर्ट करेगा।

Realme 6Pro SmartPhone

इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में डबल मिक नोइस सप्रेसन के साथ सुपर लिनियर स्पीकर दिये गए हैं जो की डॉल्बी आटोम्स और Hi-Res औडियो को सपोर्ट करेंगे। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा।

64 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 3 प्रो भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Realme SmartBand ( रीयलमी बैंड )

Realme Band (रीयलमी बैंड ) फीचर्स –

कंपनी ने Realme 6 Series SmartPhone ( रीयलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन ) के लांच के साथ-साथ Realme SmartBand ( रीयलमी स्मार्ट बैंड ) भी लांच किया है। इस बैंड में 2.4 सेंटीमीटर की स्क्रीन दी गयी है जो की टचबटन को सपोर्ट करेगी। यह बैंड 9 स्पोर्ट्स मोड- योगा, रनिंग, स्पिनिंग, क्रिकेट, वॉक, फिटनेस, हाइकिंग, क्लाइबिंग और बाइक मोड के साथ आएगी। इस बैंड के क्रिकेट सपोर्ट मोड को खासकर भारतीयों के लिए बनाया गया है। यह बैंड IP68 वाटर रजिसटेंट है। यह SmartBand ( स्मार्ट बैंड ) 24/7 हार्ट और हैल्थ असिस्टेंट फीचर के साथ आएगा इसके लिए इस SmartBand ( स्मार्ट बैंड ) में पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट रेट सेन्सर और खासकर भारतीयों के लिए कास्टिमाइज़ एल्गॉरिथ्म का उपयोग किया गया है।

Realme Smart Band

यह बैंड स्लीप भी मॉनिटर करेगा तथा ड्रिंक वाटर रीमाइंडर के साथ उपलब्ध होगा। इस बैंड द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप, मेसेंगर, जीमेल इंस्टाग्राम के नोटिफिकेसन को एक्सेस किया जा सकता है। इस बैंड को चार्ज करने के लिए किसी भी केबल की जरूरत नहीं है यह यूएसबी पोर्ट में सीधे प्लग करने से चार्ज (डाइरैक्ट यूएसबी चार्ज) होगा।  इस बैंड को अपने किसी स्मार्टफोन से रीयलमी लिंक एप द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है। भारतीय मार्केट में इस बैंड की कीमत 1499 रुपये है।  

Latest Tech News