इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन, Realme 7i लॉन्च कर दिया है। Realme 7i 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी, 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर जैसे कई बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। यह SmartPhone भारतीय मार्केट में स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है तथा इसकी सेल 16 अक्तूबर से ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, रीयलमी इंडिया ई – शॉप और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर शुरू होगी।
डिस्प्ले: 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले
- Realme 7i SmartPhone में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1600 × 720 पीक्सेल्स है।
- Realme 7i SmartPhone में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये हैं जिसके कारण स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90 प्रतिशत है जो की उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का नुभाव उपलब्ध कराएगा।
- Realme 7i SmartPhone 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट जो की बेहतर गेमिंग अनुभव या डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि) को बिना रुकावट पूरा करने में सहायक होगा।
- SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च
रीयर कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप
- Realme 7i SmartPhone में चार कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और या फेज डीटेक्सन ऑटोफोकस फीचर को सपोर्ट करेगा। फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस इसके द्वारा कैमरा स्वत: ही फोटो खीचे जाने वाली वस्तु को पहचान कर (viewfinder) कैमरे के फोकस को उसी वस्तु पर केन्द्रित करता है जो की बेहतर फोटो उपलब्ध कराता है।
- इस SartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
- इस SmartPhone का तीसरा B&W कैमरा और चौथा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। मैक्रो कैमरा द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है और B&W कैमरा द्वारा ब्लैक और व्हाइट कलर के विभिन्न शेड्स (different tones of gray) के साथ फोटोग्राफी की जा सकती है।
स्टैंडबाई मोड में 40 दिन की लंबी बैटरी के साथ Realme C11 SmartPhone लॉन्च
- यह रीयर कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे 64 मोड, सुपर नाइटस्केप मोड (इस मोड द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), नाइट फिल्टर मोड, पनोरमिक व्यू, एक्सपेर्ट मोड, एआई ब्युटि मोड, बोकेह मोड, स्लो – मोसन मोड को सपोर्ट करेगा।
- इस रीयर कैमरा सेटअप द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Realme 7i SmartPhone UIS Max video stabilization फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा जिसके द्वारा दौड़ते या चलते हुए रिकॉर्डिंग के समय ब्लर्र जैसी आने वाली समस्या को दूर या कम किया जा सकता है।
फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल
- Realme 7i में 16 मेगापिक्सेल इन – डिस्प्ले सेलफ़ी कैमरा या फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके लिए Sony IMX471 सेंसर का उपयोग किया गया है।
- यह फ्रंट कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे पोट्रेट मोड, बोकेह मोड, एआई ब्युटि मोड, फेस रीकोग्निसन, फिल्टर इत्यादि को सपोर्ट करेगा। इस कैमरा द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
प्रोसेसर: स्नेपड्रैगन 662 प्रोसेसर
- Realme 7i SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 662 प्रोसेसर और realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 610 जीपीयू भी दिया गया है।
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
बैटरी: 5000 एमएएच
- Realme 7i में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट के क्विक चार्जर को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यह रिर्वस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
- रिर्वस चार्जिंग द्वारा इस SmartPhone के माध्यम से अन्य स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी – यूएसबी टाइप सी केबल (USB Type – C to USB Type – C cable) का उपयोग किया जाता है।
- यह बैटरी 34 दिनों तक स्टैंडबाई मोड रह सकता है, 35 घंटे तक कालिंग टाइम और 13 घंटे की गेमिंग टाइम उपलब्ध कराएगी।
Nokia 5310 में सिंगल चार्ज पर 22 दिन का बैटरी बैकअप
कनेक्टिविटी फीचर्स:
इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – या पोर्ट फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग के लिए सहायक होगा।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है जिसके द्वारा फास्ट डाटा या फ़ाइल ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को किसी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
- रीयर फिंगरप्रिंट सेन्सर
गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स
स्टोरेज वेरियंट और कीमत:
- Realme 7i दो स्टोरेज वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 11999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12999 रुपये में उपलब्ध होगा।
- Realme 7i SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी द्वारा तक बढ़ाया जा सकता है और यह ग्रीन और ब्लू कलर में आएगा।