Home 5जी Realme 7 5G: 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिड – रेंज स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Realme 7 5G: 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिड – रेंज स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Realme-75G-SMARTphone

इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपडेटेड फीचर्स और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ नया मिड – रेंज SmartPhone , Realme 7 5G लॉन्च कर दिया है। यह SmartPhone चार या क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा Realme 7 5G SmartPhone में बड़ी बैटरी दी गयी है जो की स्टैंड बाई मोड में 25 दिनों की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। यह 5G SmartPhone सेल के लिए 27 नवम्बर से ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न यूके पर उपलब्ध होगा। इस SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

Concept SmartPhone: रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ OPPO X 2021 का हुआ अनावरण

डिस्प्ले: 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6.5 इंच डिस्प्ले

  • Realme 7 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सेल्स है।
  • इस SmartPhone का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्यों जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि को बिना रुकावट स्मूथली पूरा करने में सहायक होगा।
realme 7
  • यह रिफ्रेश रेट गेमिंग के दौरान अच्छे ग्राफिक्स और विजुयल के साथ गेमिंग अनुभव को भी बेहतर बनाने में सहायक होगा।
  • SmartPhone को टूटने और स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।

बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

रीयर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप

  • Realme 7 5G में चार कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है।
  • इसका दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
  • इस SartPhone का तीसरा कैमरा B&W पोट्रेट लेंस कैमरा है और चौथा मैक्रो कैमरा 4 सेंटीमीटर की मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 2 मेगापिक्सेल का है।  B&W पोट्रेट लेंस कैमरा द्वारा ब्लैक और व्हाइट कलर के विभिन्न शेड्स (different tones of gray) के साथ फोटोग्राफी की जा सकती है।

सुपरचार्जिंग सपोर्ट और 5G नेटवर्क के साथ Huawei Mate 40 series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

realme 7 smartphone
  • मैक्रो कैमरा द्वारा न्यूनतम दूरी (4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। 
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न फोटोग्राफी मोड जैसे पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके सिर्फ एक वस्तु पर फोकस करते हुए डीटेल्ड तस्वीर खींची जाती है), सुपर नाइटस्केप मोड (रात्रि में भी बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), एक्सपेर्ट मोड, अल्ट्रा – वाइड एंगल मोड, बोकह मोड, एआई ब्युटि मोड फिल्टर, अल्ट्रा मैक्रो मोड को सपोर्ट करेगा।
  • इस रीयर कैमरा सेटअप द्वारा 4k, 1080p, 720p और स्लो मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ OnePlus 8T भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च

फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • इसमें 16 मेगापिक्सेल का इन – डिस्प्ले सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की विभिन्न फोटोग्राफी मोड जैसे पोट्रेट मोड, फ्रंट पनोरमा, ब्युटि मोड, फेस रिकोग्निसन मोड, फिल्टर, नाइटस्केप, बोकह मोड सपोर्ट करेगा।
  • इस सेलफ़ी कैमरा द्वारा 1080p और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।’

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 800U

  • Realme 7 5G SmartPhone ओक्टा – कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर कार्य करेगा। गेमिंग के लिए इसमें ARM G57 जीपीयू भी दिया गया है।  
  • यह SmartPhone realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। 

बजट स्मार्टफोन : 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट जैसे बेहतर फीचर्स के साथ, Realme 7i भारत में हुआ लॉन्च , 16 अक्तूबर से शुरू होगी सेल

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और 30 वाट चार्जर सपोर्ट 

  • Realme 7 5G में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट के dart charge को सपोर्ट करेगी।
  • इस चार्जर द्वारा बैटरी को 65 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी स्टैंड बाई मोड में 25 दिनों की बैटरी उपलब्ध कराएगी।
  • इसके अलावा सामान्य उपयोग पर 35 घंटे की कालिंग टाइम या 17 घंटे की विडियो प्ले टाइम या 9 घंटे का गेमिंग टाइम उपलब्ध कराएगी। 
Realme 7 5G SmartPhone

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

इसमें कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को किसी भी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य डिवाइस से फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है ।
  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।  
Realme 7 5G SmartPhone

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

कीमत:

  • Realme 7 5G सिर्फ एक स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह 6 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 27400 रुपये की कीमत में आएगा।
  • यह SmartPhone 30 नवंबर तक  ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न से खरीदने पर डिस्काउंट प्राप्त होगा और 22500 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
Realme 7 5G
Latest Tech News