स्मार्टफोन कंपनी Realme ने नया और बेहतर फीचर्स से साथ मिड-रेंज SmartPhone , Realme 6i भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme 6i SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा मीडिया टेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा Realme 6i SmartPhone में कई लेटेस्ट फीचर्स दिये गए हैं। Realme 6i SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा तथा Realme 6i SmartPhone की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और रीयलमी इंडिया पर 31 जुलाई से शुरू होगी।
डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च
Realme 6i SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Realme 6i SmartPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है जो की बेहतर विडियो और पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित सभी फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग) को बिना रुकावट पूरा करेगा। यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध करने में भी सहायक होगा।
- Realme 6i SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.5 प्रतिशत है, जिससे स्मार्टफोन के बेज़ेल्स बहुत पतले हैं और यह स्क्रीन रैशियो फुल स्क्रीन का अनुभव देगी। इस स्मार्टफोन और डिस्प्ले को टूटने और स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। एक मिड-रेंज स्मार्टफोन में उपलब्ध ये सभी फीचर्स कीमत के अनुसार काफी बेहतर हैं।
- Realme 6i SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहल कैमरा 48 मेगापिक्सेल है। Realme 6i SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़, फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करेगा।
स्टैंडबाई मोड में 40 दिन की लंबी बैटरी के साथ Realme C11 SmartPhone लॉन्च
- Realme 6i SmartPhone का तीसरा कैमरा पोट्रेट कैमरा है और चौथा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी (कैमरे से) पर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
- यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे सुपरनाइट स्केप मोड ( इसके द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है ), एक्सपेर्ट मोड ( प्रोफेशनल फोटोग्राफी), पोट्रेट मोड ( बैकग्राउंड ब्लर्र करके किसी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींचना), स्लो-मोसन मोड, ब्युटि मोड को सपोर्ट करेगा। इस रियर सेटअप द्वारा 4k, 1080 पीक्सेल्स, 720 पीक्सेल्स विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Realme 6i SmartPhone के कैमरा सेटअप में न्यू ऑप्टिकल प्लेटिंग टेक्नोलोजी (New Optical Plating Technology) का उपयोग किया गया है इसके द्वारा इमेज और विडियो रिकॉर्डिंग की कलर ब्राइटनेस और कलर सेचुरेशन( किसी वस्तु के तस्वीर की कलर वास्तविकता) पहले से भी बेहतर होगा।
- Realme 6i SmartPhone में इन-डिस्प्ले सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की 16 मेगापिक्सेल का है और इस कैमरे द्वारा 1080 पीक्सेल्स, 720 पिक्सलेस विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- Realme 6i SmartPhone मीडियाटेक हेलिओ G90T प्रोसेसर और रीयलमी यूआई बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में ARM G76 जीपीयू भी दिया गया है इसके अलावा यह Hyberboost फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा बेहतर डिस्प्ले टच रिसपोन्स और फ्रेम स्पीड परफॉर्मेंस उपलब्ध होगी।
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Realme 6i SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Realme 6i SmartPhone में 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा बैटरी को 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, परंतु यह स्मार्टफोन 20 वाट के फ्लैश चार्जर के साथ आएगा जिसके द्वारा बैटरी को 73 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
- Realme 6i SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- वाई-फाई – इस फीचर द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस/ए-जीपीएस – इसके द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप –सी – इस फीचर द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
- डेडीकेटेड सिम-कार्ड स्लॉट – इस स्मार्टफोन एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट या जैक द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च
- Realme 6i SmartPhone 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12999 रुपये और 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14999 रुपये में आएगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया का सकता है। Realme 6i SmartPhone दो कलर वेरियंट, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा।