नई दिल्ली। भारत में एक तरफ जहां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी बढ़ रही है, वहीं पावर बैंक की डिमांड भी बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और इस वजह से बैटरी की खपत भी काफी हो रही है। लोग अपना स्मार्टफोन चार्ज करते हैं और कुछ देर बाद ही उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपका पावर बैंक ही आपका साथ देता है, क्योंकि हर जगह बैटरी चार्ज करने के लिए पावर प्लग तो आपके आसपास होंगे नहीं। ऐसे में झट से अपना पावर बैंक निकालें और फोन चार्ज में लगा दें।
आज हम आपको 500 रुपये से भी कम में कॉम्पैक्ट साइज में 10000 mAh और 5000 mAh बैटरी वाले अलग-अलग कंपनी के शानदार पावर बैंक के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका खरीदने का मन करेगा। साथ ही ये भी बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट डील कौन सी रहेगी। तो चलिए, Croma, Flix, Ambrane, URBN, iball और Zebronics समेत कई और कंपनियों के किफायती पावरबैंक की कीमत-खासियत देखें, जो आपके लिए ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ की तरह हैं।
इसे भी पढ़ें: Realme Buds 2 Neo, 1 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च
देख लें बेस्ट डील
ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर URBN 10000 mAh Li-Polymer Slim Type-C Power Bank आप 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Croma 10000mAh Lithium Polymer Power Bank आप 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन पर आप Ambrane 5000mAh Li-Polymer Powerbank ब्लैक कलर ऑप्शन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक काफी छोटे साइज में है।
शानदार खूबियों वाला
अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के तहत आप FLiX (Beetel) Marathon M1 Slim 10,000 mAh Lithium Polymer Power Bank 2 यूएसबी आउटपुट और एलईडी इंडिकेटर के साथ आप महज 449 रुपये में खरीद सकते हैं। FLiX (Beetel) Decathon Slim 10,000 mAh Lithium Polymer Power Bank आप ब्लैक कलर ऑप्शन में महज 386 रुपये में खरीद सकते हैं।
Read More: वायरलेस चार्जिंग के साथ Redmi AirDots 3 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
कम दाम में बेस्ट प्रोडक्ट
अमेजन पर आप Ambrane 5000mAh Li-Polymer Powerbank ब्लैक कलर ऑप्शन और कॉम्पैक्ट साइज में महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं। Fआप 500 रुपये से कम में iBall 5000 mAh Power Bank आप महज 398 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Zebronics ZEB-MC5000S1 5000mah Power Bank आप 349 रुपये में खरीद सकते हैं।