हुआवेई टेक्नोलॉजी की सब ब्रांड कंपनी हॉनर ने 23 जुलाई को अपना पहला पॉपअप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन आनर 9X और आनर 9X प्रो लाँच किया। इन दोनों स्मार्टफोन के लांच इवेंट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी। आनर 9X और आनर 9X प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स लगभग समान है परन्तु आनर 9X में ड्यूल कैमरा तथा आनर 9X प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
आनर 9X और आनर 9X प्रो स्मार्टफोन में हाईसिलिकॉन किरिन 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है और साथ में गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए जीपीयु टर्बो 3.0 भी दिया गया है। दोनों ही फ़ोन में 6.59 इंच की ओएलईडी नौचलेस डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी और जिसका फुल एचडी प्लस (1080×2340) रेसोल्युशन है। दोनों ही फ़ोन का फ्रंट कैमरा या सेल्फी पॉपअप कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जिसका अपर्चर साइज f/2.2 है।
आनर 9X स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सेल तथा सेकेंडरी सेंसर या डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सेल का है। वहीँ आनर 9X प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी सेंसर या डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सेल का है। दोनों ही फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिये वाई फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ.5, 3.5 एमएम की ऑडियो जैक और युएसबी टाइप सी दिया गया है। दोनों ही फ़ोन एंड्राइड 9 पाई पर कार्य करेंगे।
आनर 9X स्मार्टफोन तीन वैरियंट में उपलब्ध है। आनर 9X फ़ोन के पहले वैरियंट की कीमत 1399 युआन यानि 14000 रुपये है, यह मॉडल 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ होगा।आनर 9X फ़ोन का दूसरे मॉडल की कीमत 1599 युआन अर्थात 16000 रुपये है यह मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है।ऑनर 9X फ़ोन के तीसरे मॉडल की कीमत 1899 युआन अर्थात 19000 रुपये है यह मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। आनर 9X स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू मिडनाइट ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होगा।
आनर 9X प्रो फ़ोन के पहले वैरियंट की कीमत 2199 युआन यानि 22000 रुपये है, यह मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ होगा। आनर 9X फ़ोन का दूसरे वैरियंट की कीमत 2399 युआन अर्थात 24000 रुपये है यह मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। आनर 9X प्रो स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।