1.3K
क्षीओमि इलेक्ट्रॉनिक्स की सब-ब्रांड कंपनी Poco के लेटेस्ट SmartPhone , Poco M2 Pro SmartPhone भारत में लॉन्च कर दिया है। Poco M2 Pro SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Poco M2 Pro SmartPhone भारतीय मार्केट में तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। Poco M2 Pro SmartPhone की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिप्कार्ट पर 14 जुलाई से शुरू होगी।
मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Honor X10 Max और Honor 30 Lite SmartPhone लॉन्च
Poco M2 Pro SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:
- Poco M2 Pro SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400× 1080 पीक्सेल्स है। इस बेहतर रेसोल्यूशन के साथ बेहतर विडियो और पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी। Poco M2 Pro SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 जो की स्क्रीन के लंबाई और चौड़ाई के बीच का अनुपात है तथा इस अधिकतम अनुपात के साथ फुल स्क्रीन का अनुभव मिलेगा।
- यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, इस बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ विभिन्न फंकशन और ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे। यह रिफ्रेश रेट स्मूथ (बिना रुकावट) गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए भी मददगार होगा और इसके साथ फोन का डिस्प्ले भी स्पीड के साथ अपडेट होगा। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
- Poco M2 Pro SmartPhone में एआई बेस्ड चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल है और दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा द्वारा बड़े फ्रेम की फोटो खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ कैमरे के फील्ड व्यू पर निर्भर करता है, जितना अधिक फील्ड व्यू एंगल उतना ही बड़ा फ्रेम होगा।
- Poco M2 Pro SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर रखी किसी भी वस्तु की बारीकियों के साथ तस्वीर खींची जा सकती है। इस स्मार्टफोन का चौथा डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
- यह रियर कैमरा सेटअप पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन मोड, लो लाईट इन्हेंस्मेंट मोड, एआई ब्युटिफाई मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। पोट्रेट मोड में बैकग्राउंड को ब्लर्र करके सिर्फ वस्तु पर फोकस किया जाता है, ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन मोड द्वारा चलने के दौरान या फोन के हिलने के बावजूद भी बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग या तस्वीर खींची जा सकती है, लो लाईट इन्हेंस्मेंट मोड द्वारा बहुत कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
- Poco M2 Pro SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जो की पोट्रेट मोड, सेलफ़ी टाइमर मोड, नाइट मोड, फेस रीकोग्निसन मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
- Poco M2 Pro SmartPhone ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 720G प्रोसेसर और MIUI 11 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स
Poco M2 Pro SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
- Poco M2 Pro SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फास्ट चार्जर बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज करेगा। यह बैटरी सामन्य उपयोग पर 24 घंटे का पावर बैकअप, म्यूजिक सुनने पर 193 घंटे का बैकअप और PUBG खेलने पर 11 घंटे का पावर बैकअप देगी।
- Poco M2 Pro SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट बैटरी चार्जिंग की जा सकती है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए-जीपीएस – इसके फीचर द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है जिसकी सहायता से डाटा या फ़ाइल को ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- वाई-फाई – इसके द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इसके माध्यम से स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम और मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- साइड-फिंगर प्रिंट सेन्सर
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च
- Poco M2 Pro SmartPhone 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 13999 रुपये, 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16999 रुपये में आएगा। Poco M2 Pro SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Poco M2 Pro SmartPhone ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।