चाइनीज SmartPhone कंपनी Xiaomi की सब-ब्रांड कंपनी POCO ने 12 मई को लेटैस्ट 5G SmartPhone POCO F2 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। POCO F2 Pro 5G SmartPhone क्वाड रियर सेटअप और पॉप-अप कैमरा के साथ उपलब्ध होगा । POCO F2 Pro 5G SmartPhone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। 5G SmartPhone की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट अलीएक्सप्रेस (AliExpress), गीयरबेस्ट (Gearbest) पर शुरू हो चुकी है तथा POCO F2 Pro 5G SmartPhone ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, लाजडा (Lazada), जेडी (JD) पर भी उपलब्ध है। POCO F2 Pro 5G SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ
POCO F2 Pro 5G SmartPhone डिस्प्ले और प्रोसेसर
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। F2 Pro 5G SmartPhone में बहुत ही पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिससे POCO F2 Pro 5G SmartPhone फुलस्क्रीन का लुत्फ उठाया जा सकता है। SmartPhone का रिफ्रेश 60 हेर्ट्ज तथा सेंपल रेट 180 हेर्ट्ज है। POCO F2 Pro 5G SmartPhone में कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और प्राइमरी कैमरा के लिए Sony IMX686 सेन्सर का उपयोग किया गया है। 5G SmartPhone का सेकेण्डरी रियर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल, टर्शरी मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल, क्वाटर्नरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। POCO F2 Pro 5G SmartPhone का रियर कैमरा सेटअप प्रो मोड, नाइट मोड 2.0, डॉकयुमेंट मोड, पोट्रेट मोड, बैकग्राउंड ब्लर्र मोड, फोटो टाइमर, पनोरमा मोड, ग्रुप फोटो फेस करेक्शन, कस्टम वॉटरमार्क, एआई स्टुडियो लाइटिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 8के विडियो रिकॉर्डिंग, 4के विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ LG Velvet 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में पॉप-अप सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में 20 मेगापिक्सेल का पॉप-अप सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, फुल स्क्रीन कैमरा फ्रेम, पाल्म शटर, एचडीआर, सेलफ़ी टाइमर, एआई ब्युटि मोड, एआई मेकअप, एआई सीन डीटेक्सन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोसन रेकोडिंग की जा सकती है।
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में 2.84 गीगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5th जेनेरेसन एआईई प्रोसेसर दिया गया है। एमआईयूआई ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा 587 मेगाहर्ट्ज एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस और कूलिंग के इस स्मार्टफोन में मल्टी-लेयर लिकुइड कूल टेक्नोलोजी 2.0 का उपयोग किया गया है जिससे सीपीयू का तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेट तक कम हो सकता है।
POCO F2 Pro 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
POCO F2 Pro 5G SmartPhone में 4700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। POCO F2 Pro SmartPhone 5G/4G+/4G/3G/2G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, एनएफसी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, 2.4जी वाई-फ़ाई, 5जी वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा POCO F2 Pro 5G SmartPhone में प्रोक्षिमिटी सेन्सर, इन-स्क्रीन एंबिएंट सेन्सर, गायरोस्कोप सेन्सर, ईलेक्ट्रोनिक कम्पास, हाल इफैक्ट सेन्सर, लिनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर सेन्सर, फ्लिकर सेन्सर दिया गया है।
औडियो के लिए POCO F2 Pro 5G SmartPhone में 1216 सुपर-लिनियर स्पीकर और डुअल स्मार्ट पीए हाई वॉल्यूम बूस्ट फीचर दिया गया है। POCO F2 Pro 5G SmartPhone LPDDR5, 8जीबी रैम और UFS3.1, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 49,000 रुपये तथा LPDDR4x, 6जीबी रैम और UFS3.1, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 41,000 रुपये में उपलब्ध होगा। POCO F2 Pro 5G SmartPhone चार कलर वेरियंट नियोन ब्लू, फेंटम ब्लू, इलैक्ट्रिक पर्पल और साइबर ग्रे कलर में आएगा।