फोन पे (Phone Pe), मोबाइल बैंकिंग का एक प्रकार है जिसमे ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से बैंक संबन्धित विभिन्न लेन – देन किए जाते हैं। फोन पे (Phone Pe) एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है जिसे 2015 में स्थापित किया गया है तथा इसकी पेरेंट ऑर्गनाइज़ेशन (parent organization) कंपनी फिल्प्कार्ट है। फोन पे (Phone Pe) मोबाइल बैंकिंग एपलिकेसन संबन्धित जरूरी बातें निम्न हैं –
ये बेस्ट 5 मैसेजिंग ऐप नहीं खलने देंगे WhatsApp की कमी
विषयसूची –
- फोन पे क्या है
- फोन पे का इस्तेमाल कैसे करें
- सुरक्षित रूप से फोन पे का उपयोग करने के लिए टिप्स
फोन पे क्या है ?
- फोन पे (Phone Pe) एक डिजिटल वालेट तथा ऑनलाइन पेमेंट एपलिकेसन है जिसके माध्यम से उपभोक्ता किसी भी समय (24×7) तुरंत बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन (लेन – देन), बिल पेमेंट, फोन रीचार्ज, फ्लाइट बुक करना इत्यादि कार्य कर सकता है।
यूजर्स की नाराजगी को देखकर WhatsApp ने पॉलिसी बदलाव 15 मई तक टाले
- फोन पे (Phone Pe) एप UPI (Unified payments interface) पर आधारित है तथा इस एप से विभिन्न ट्रांज़ैक्शन UPI ID, मोबाइल नंबर, QR कोड (scan and pay) के माध्यम से किए जाते हैं।
एक नजर इसपर भी : कंप्यूटर के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर
फोन पे का इस्तेमाल कैसे करें
- फोन पे (Phone Pe) का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सर्वप्रथम यह एप प्लेस्टोर को डाउनलोड करना होगा और इसके पश्चात इस एप पर मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना होगा।
- यह एप 11 भाषाओं में कार्य करता है और उपभोक्ता अपने अनुसार कोई भी भाषा का चयन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पश्चात यूजर को अपना बैंक अकाउंट एप से लिंक करना होगा जिससे की विभिन्न बैंक संबन्धित लेन – देन सम्पन्न हो सके।
- बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए यूजर निम्न दी गयी की प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने बैंक के नाम का चयन करे और अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें।
My account :- Bank account :- Add new account
- बैंक अकाउंट के एक बार वेरीफाई होने के बाद BHIM UPI PIN को सेट करें जिसके माध्यम से यूजर ट्रांज़ैक्शन करना और अकाउंट बैलेन्स चेक करने जैसे कार्य कर सकते हैं।
- इस एप में उपभोक्ता अपना डेबिट कार्ड और क्रेडिट भी जोड़ सकते हैं तथा इसे डिजिटल वालेट (After completing KYC) के तरह भी उपयोग कर सकते हैं।
- यूजर लाभार्थी को कांटैक्ट के द्वारा , UPI ID के द्वारा और बैंक अकाउंट के द्वारा मनी ट्रान्सफर कर सकता है। ट्रांज़ैक्शन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें –
इन वेबसाइट से कर सकते है आप अपनी पसंदीदा Odia Movie डाउनलोड
To account :- Add bank account :- लाभार्थी के बैंक संबन्धित जानकारी दे (IFSC/ Acc. No./ name / phone number (optional) :- enter amount :- send :- enter UPI PIN
To contact :- enter phone number of recipient
To contact :- BHIM UPI ID :- Add BHIM UPI ID :- verify UPI ID :- confirm :- enter amount :- send enter UPI PIN
- इसके साथ – साथ फोन पे एप द्वारा यूजर विभिन्न रिवार्ड, गिफ्ट वाउचर, कैशबैक भी प्राप्त कर सकता है।
विभिन्न क्षेत्रों की खबरें उपलब्ध कराने के लिए भारत के Best News Apps
सुरक्षित रूप से फोन पे का उपयोग करने के लिए टिप्स
- यूजर अपनी कार्ड डीटेल, UPI PIN, OTP किसी के साथ शेयर न करें और साथ में किसी फ़्रौड की आशंका होने पर ओफिशियल फोन पे (Phone Pe) कस्टमर केयर पर संपर्क करें।
- यूजर ध्यान रखें की रुपये रीसीव करने के लिए उपभोक्ता को किसी को UPI PIN बताने और एंटर करने की जरूरत नहीं होती है।
- उपभोक्ता ध्यान रखें की वे किसी थर्ड – पार्टी को डाउनलोड या इन्स्टाल न करें।