Home इनफार्मेशन टेक Oppo के इन SmartPhones पर मिल रहा कैशबैक और धमाकेदार ऑफर्स ,जानें पूरी डीटेल्स

Oppo के इन SmartPhones पर मिल रहा कैशबैक और धमाकेदार ऑफर्स ,जानें पूरी डीटेल्स

by Nitika Semwal
Oppo's SmartPhone and Cashback and Steam Offers

लॉकडाउन 3.0 खत्म होते होते आखिरकार चीन की जानी मानी कंपनी Oppo ने अपने SmartPhones की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। भारत सरकार ने पहले ये आदेश दिया था की बस जरुरी सामानो की ही ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी पर अब थोड़ी राहत देते हुए भारत सरकार ने गैर-जरूरी चीजों की ऑनलाइन सेल करने की छूट दी है । इसी के साथ Oppo ने SmartPhones सेल के साथ कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है साथ ही बता दे इस ऑफर में Oppo A5 2020, Oppo F15, और Oppo Reno 3 Pro जैसे SmartPhones शामिल हैं।

5,000 एमएएच बैटरी के साथ Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च

चलिए विस्तार से जानते है Oppo के कैशबैक और ऑफर बारे में

सबसे पहले बात करते है Oppo के SmartPhones की Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z, और Oppo Reno 3 Pro SmartPhone वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ लिस्ट किये गए हैं, जिसमें खरीद के 180 दिनों के अंदर बिना किसी शुल्क के स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।

इन सभी की कीमत भी जान लेते है

Oppo A9 2020, के 4 जीबी रैम की कीमत 15,990 रुपये है और इसके 8 जीबी रैम की कीमत 18,490 रुपये है। दूसरी तरफ Oppo F15 के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 21,990 रुपये है। Oppo Reno 2F की कीमत 23,490 रुपये और Oppo Reno 2Z की कीमत 27,490 रुपये है। इन सब के अलावा Oppo A1k और Oppo A5s SmartPhone भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर के साथ पर लिस्ट में शामिल हैं। आप सभी कंपनी की साइट पर जाकर सभी ऑफर देखे जा सकते हैं। बात करें कंपनी की नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस की तो अब ओप्पो ग्राहक वॉट्सऐप या एसएमएस के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

Oppo के कैशबैक

इसके अलावा ये SmartPhones खरीदने पर 249 रुपये वाले एयरटेल डबल डेटा ऑफर और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का फायदा भी मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक कार्ड के साथ SmartPhone खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया गया है । Oppo कुछ क्रेडिट कार्ड के जरिए SmartPhone लेने पर ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है।

airtel & jio cashback

बता दें कि इन ऑफर्स का फायदा 31 मई तक ही ले सकते है। Oppo A5 2020 और Oppo A31 की। ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स पर एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इसके अलावा Jio के 7050 रुपये तक के बेनिफिट भी लिस्टेड हैं।

Latest Tech News