चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ( ओप्पो ) ने 2 मार्च को अपना नया SmartPhone ( स्मार्टफोन ) Oppo Reno 3 Pro (ओप्पो रेनो 3 प्रो ) भारत में लांन्च कर दिया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन मीडिया टेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-शॉप पर शुरू हो चुकी है तथा इस स्मार्टफोन की सेल 6 मार्च से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।
ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स
Oppo Reno 3 Pro (ओप्पो रेनो 3 प्रो ) स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
Oppo Reno 3 Pro SmartPhone (ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन ) में डुअल पंच होल के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमएलओईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91.5 प्रतिशत है। यह स्मार्टफोन डार्क मोड फीचर के साथ उपलब्ध होगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम और 78.6 डिग्री वाइड एंगल के साथ 64 मेगापिक्सेल का है। 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा के लिए सैमसंग के S5KGW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का सेकेण्डरी टेलीफोटो कैमरा 45 डिग्री वाइड एंगल के साथ 13 मेगापिक्सेल का है । इस स्मार्टफोन का टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119.9 डिग्री फील्ड व्यू और 8 मेगापिक्सेल का है तथा क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 88.8 डिग्री वाइड एंगल, 3 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप फेज ड़ीटेक्सन ऑटो फोकस, कांट्रास्ट ड़ीटेक्सन ऑटो फोकस, अल्ट्रा डार्क मोड, 5x हाइब्रिड ज़ूम, विडियो बोकह और विडियो ज़ूम तथा अल्ट्रा स्टैडी विडियो 2.0 जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
इस SmartPhone ( स्मार्टफोन में डुअल सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसके साथ यह स्मार्टफोन विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे 44 मेगापिक्सेल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी फ्रंट कैमरा 80.4 डिग्री वाइड एंगल और 44 मेगापिक्सेल का है तथा इस प्राइमरी फ्रंट कैमरा में सैमसंग के S5KGH1 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का सेकेण्डरी डेप्थ सेन्सिंग फ्रंट कैमरा 78.3 डिग्री वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा में एआई नोइस रीडक्सन, फेस प्रोटेक्सन और हाइलाइट एल्गॉरिथ्म जैसे फीचर्स दिये गए हैं तथा इसके साथ फ्रंट कैमरा डुअल लेंस बोकह इफैक्ट और अल्ट्रा नाइट सेलफ़ी मोड को भी सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी 2.2 गीगाहेर्ट्ज के साथ मीडिया टेक हेलिओ P95 ओक्टाकोर प्रोसेसर और कलर ओएस 7 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
एक्सिनोस प्रोसेसर और 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ सैमसंग गैलक्सी M31 भारत में हुआ लांन्च
Oppo Reno 3 Pro (ओप्पो रेनो 3 प्रो ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
Oppo Reno 3 Pro ( ओप्पो रेनो 3 प्रो ) स्मार्टफोन में 4025 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की वीओओसी फ्लैश चार्जिंग 4.0 को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 2.0 टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लुटूथ 5.0, 3.5 औडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/ जी/एन/एसी जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर 3.0, ईलेक्ट्रोनिक कॅम्पास, जियो मैगनेटिक इंडक्शन, डिस्टेन्स सेन्सर, इंटीग्रेटेड ग्रैविटी सेन्सर भी दिये गए हैं।
यह स्मार्टफोन हाई-रेसोल्यूशन औडियो और डॉल्बी आटोम्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X वेरियंट की रैम और UFS2.1 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29,900 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 32,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में तीन कलर वेरियंट, स्काई व्हाइट, औरोरल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक दिये गए है।