OnePlus SmartPhone कंपनी ने 8 Series का नया OnePlus 8T SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह SmartPhone क्वाड रीयर कैमरा सेटअप और क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा। इसके साथ – साथ यह 65 वाट के wrap चार्जर को सपोर्ट करेगा जो की फास्ट चार्जिंग में सहायक होगा। OnePlus 8T SmartPhone की सेल 17 अक्तूबर से ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, OnePlus इंडिया ई – शॉप और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर शुरू हो गई है।
चार रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ OnePlus Nord 5G SmartPhone लॉन्च
डिस्प्ले: 6.55 इंच एएमओएलईडी डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- OnePlus 8T SmartPhone में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी (AMOLED) डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है।
- यह SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिससे डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्य जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि बिना किसी रुकावट के स्मूदली पूरे होंगे। इसके अलावा यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में भी सहायक होगा।
- OnePlus 8T SmartPhone को टूटने या स्क्रैच या टूटने से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। यह SmartPhone Reading mode, night mode, HDR10+ को सपोर्ट करेगा।
कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो
- Reading mode मोड वातावरण के अनुकूल स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट करने में सहायक होगा और HDR 10+ फीचर ब्राइटर हाईलाइट्स और कांट्रास्ट उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
- Night mode रात्रि में SmartPhone पर करी करने से आने वाले आई स्ट्रेन (Eye strain) को कम करने और हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करने में सहायक होगा।
रीयर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप
- OnePlus 8T में चार कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX 586 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
- यह पहला मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) और ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) को सपोर्ट करेगा।
- ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
- EIS फीचर द्वारा भी दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र जैसी समस्या को कम किया जा सकता है परंतु यह फीचर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सहायक होता है।
- OnePlus 8T SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 16 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
- OnePlus 8T SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।
- SmartPhone का चौथा मोनोक्रोम कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है, इस फोटोग्राफी में एक ही कलर के विभिन्न शेड्स का उपयोग किया जाता है , ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी भी मोनोक्रोम फोटोग्राफी का एक उदाहरण है।
- यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे विडियो पोट्रेट मोड, नाइटस्केप मोड, मैक्रो मोड, पोट्रेट मोड, प्रो मोड, पनोरमा, एआई सीन डीटेक्सन, फिल्टर, विडियो फोकस ट्रैकिंग, विडियो नाइटस्केप मोड इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
- इस रीयर कैमरा द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- OnePlus 8T में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है और इसके लिए Sony IMX471 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर
- यह SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और Oxygen OS बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इस SmartPhone में Adreno 650 जीपीयू भी दिया गया है।
- गेमिंग के दौरान सिस्टम हीटिंग समस्या को कम करने के लिए इस SmartPhone में multi – layered gaming grade cooling सिस्टम दिया गया है।
प्रोफेश्नल कैमरा फीचर्स और फास्ट गेमिंग प्रोसेसर के साथ Sony xperia 5 II SmartPhone हुआ लॉन्च
बैटरी: 4500 एमएएच बैटरी और 65 वाट wrap charge सपोर्ट
- OnePlus 8T SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन का बैटरी बैकअप उपलब्ध करा सकती है।
- यह बैटरी 65 वाट wrap charge को सपोर्ट करेगा, कंपनी के अनुसार इस चार्जर द्वारा 15 मिनट में 60 प्रतिशत तक बैटरी और 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो सकती है।
- बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में Dolby atoms सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की noise cancellation फीचर के साथ आएगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स:
इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य डिवाइस को इस SmartPhone से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर्स द्वारा किसी भी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- NFC – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर या उससे कम हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच के फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
- यह स्मार्टफोन 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
स्टोरेज वेरियंट और कीमत:
- यह दो स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। यह SmartPhone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 42999 रुपये तथा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 45999 रुपये में आएगा।
- यह भारतीय मार्केट में दो कलर वेरियंट, ग्रीन(aquamarine green) और सिल्वर (lunar silver) कलर में उपलब्ध होगा।