Home 5जी 5,100 एमएएच बैटरी के साथ Nubia Play 5G Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च

5,100 एमएएच बैटरी के साथ Nubia Play 5G Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
Nubia Play 5G Gaming SmartPhone

ZTE  सब-ब्रांड  Nubia  अपने Gaming SmartPhone  के लिए काफी जाना जाता है। इसी के साथ एक बार फिर  Nubia  ने अपना Play Gaming 5G SmartPhone लॉन्च किया है । इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की Nubia Play 5G Gaming SmartPhone  में 5,100 एमएएच बैटरी  दी गयी है साथ ही ये Nubia Play 5G Gaming SmartPhone 144 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।

Airtel और Jio Network पर Wi-Fi Calling Feature , जाने किन SmartPhones में है उपलब्ध

Nubia Play 5G Gaming SmartPhone  फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स

Nubia Play 5G Gaming SmartPhone  की स्पेसि​फिकेशन्स की बात करें तो 6.65 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह डिसप्ले 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । Nubia Play को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो nubia Play 5G Gaming SmartPhone  यूआई 8.0 पर काम करता है। क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है।

5G SMARTPHONE

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। डुअल-सिम (नैनो) nubia Play 5G Gaming SmartPhone  में एंड्रॉयड 10 पर आधारित Nubia UI 8.0 दिया गया है। यह डुअल मोड 5G  कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

WhatsApp का शानदार फीचर एक साथ 8 लोग हो सकते हैं कनेक्ट

Nubia Play 5G Gaming SmartPhone की कीमत और स्टोरेज

Nubia Play 5G Gaming SmartPhone की कीमत 26,000 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी +128 जीबी वेरिएंट को  29,000 रुपये है । Nubia Play 5G Gaming SmartPhone का टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल वाला है इसकी कीमत  32,500 रुपये है। Nubia Play 5G Gaming SmartPhone के लेटेस्ट फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग में बेचा जाएगा। हालांकि, इसे भारत  में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

GAMING SMARTPHONE

 

Latest Tech News