प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के दिन भारतीय नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुलभता के लिए नया मिशन, National Digital Health Mission लॉन्च किया है। National Digital Health Mission मिशन को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज से एक बड़ा अभियान शुरू होगा और इस अभियान में प्रौद्योगिकी बड़ी भूमिका निभाएगी। यह National Digital Health Mission आज से शुरू किया जाएगा और यह मिशन भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में नयी क्रान्ति लाएगा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से उपचार उपलब्ध करने में मददगार होगा और विभिन्न समस्याओं को कम करेगा”।
इन 10 TikTokers ने करा शार्ट वीडियो प्लेटफार्म ब्रांड के साथ कोलैबरेशन
इस National Digital Health Mission के तहत प्रत्येक भारतीय नागरिक को एक Health ID दी जाएगी जिसके द्वारा नागरिकों के मेडिकल सुविधाएं प्राप्त करना आसान हो जाएगा। यह National Digital Health Mission नागरिकों के लिए डॉक्टर, हॉस्पिटल, दवाखाने, इन्श्यूरेंस कंपनियों, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले अन्य क्षेत्र और नागरिकों को एक साथ लाएगी। National Digital Health Mission के निम्न महत्तवपूर्ण बिन्दुओं से बना है –
Health ID – यह बिन्दु इस मिशन का सबसे महत्तवपूर्ण बिन्दु है। यह Health ID प्रत्येक भारतीय नागरिकों को दी जाएगी। इस Health ID के विभिन्न बिन्दु निम्न हैं –
- इस Health ID के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के हैल्थ रीकॉर्ड डिजिटली या ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।
- प्रत्येक नागरिक की यह आईडी उसके बेसिक डीटेल, फोन नंबर या आधार कार्ड नंबर के माध्यम से बनाई जाएगी।
- इस आईडी में संबन्धित नागरिक की मेडिकल डीटेल, प्रिस्क्रिप्शन, डाइग्नोस्टिक रिपोर्ट, पुराने रीकॉर्ड से संबन्धित जानकारी उपलब्ध होगी।
- यह हैल्थ आईडी सिस्टम विभिन्न अस्पताल, दवाखानों, इन्श्यूरेंस कंपनियों और टेलीमैडिसिन से कनेक्ट रहेगी।
DigiDoctor – यह एक ऑनलाइन हैल्थकेयर App है जिसके माध्यम से रोगी को ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार उपलब्ध हो सकता है।
E –pharmacy – यह एक ऑनलाइन फार्मेसी सिस्टम या ऑनलाइन दवाखाना है जिसके माध्यम से कस्टमर अपनी दवाओ को प्रिस्क्रिप्शन के माध्यम से ऑर्डर कर सकता है।
Telemedicine – इसके माध्यम से दूर जगहों पर स्थित नागरिकों या रोगियों को चिकित्सा विशेषज्ञता ऑनलाइन माध्यम से तुरंत और प्रभावशाली रूप में पहुचाई जा सकती है।
भारत का पहला सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी हुआ लॉन्च
Health Facility Registry – इसके माध्यम से हैल्थकेयर संबन्धित विभिन्न रीकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे।
Personal Health Records – इस मिशन द्वारा रोगी या नागरिक के हैल्थ रीकॉर्ड को डिजिटली रीकॉर्ड करके रखा जा सकता है।
यह National Digital Health Mission ,Ministry of Health and Family Welfare के ब्रांच National Health Authority द्वारा डिज़ाइन और चालू किया गया है। यह National Digital Health Mission शुरुआती समय के लिए केंद्र शाषित प्रदेशों, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, पांडीचेरी, अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप में लॉन्च किया जाएगा। चंडीगढ़ में इस National Digital Health Mission पर कार्य की शुरुआत 19 अगस्त से हो गयी है और जल्द ही आने वाले समय में यह मिशन अन्य राज्यों में जारी कर दिया जाएगा।
इस National Digital Health Mission में प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य और उससे संबन्धित डाटा सुरक्षित रखा जाएगा और इस डाटा को रोगी द्वारा या उसकी अनुमति से ही एक्सेस या शेयर किया जा सकेगा।