अमेरीकन मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Motorola ने लेटैस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ Motorola One 5G SmartPhone यूएस मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Motorola One 5G SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप और दो सेलफ़ी कैमरा से साथ आएगा। इसके अलावा यह Motorola One 5G SmartPhone फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह Motorola One 5G SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट मे उपलब्ध होगा और इस Motorola One 5G SmartPhone वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।
Samsung Galaxy Note Series बेहतर कैमरा फीचर्स और S-pen सपोर्ट के साथ हुई लॉन्च
डिस्प्ले: 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
- इस Motorola One 5G SmartPhone में 6.7 इंच की 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सिनेमा विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोल्यूशन 1080 × 2520 पीक्सेल्स है जो की बेहतर फोटो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- इस Motorola One 5G SmartPhone में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए है जिसके कारण इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90 प्रतिशत है और यह डिस्प्ले उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का अनुभव कराएगा।
बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च
- यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग इत्यादि) बिना रुकावट के स्मूथली पूरे होंगे। इसके अलावा यह डिस्प्ले HDR10 टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा इसके द्वारा विडियो या पिक्चर के कलर या कांट्रास्ट में बदलाव करके बेहतर क्वालिटी का विडियो या तस्वीर प्राप्त की जा सकती है।
- यह Motorola One 5G SmartPhone वॉटर रेपेलेंट डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा जो की स्मार्टफोन को हल्का पानी गिर जाने से या हल्की बारिश से प्रोटेक्ट करेगा।
रीयर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल चार रीयर कैमरा सेटअप
- इस Motorola One 5G SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जो की Quad Pixel Technology को सपोर्ट करेगा। यह टेक्नोलोजी चार पिक्सेल को जोड़कर एक बड़े पिक्सेल साइज़ की तस्वीर उपलब्ध कराती है जिससे खींची गयी तस्वीर क्लियर और वास्तविक लगती है तथा यह टेक्नोलोजी बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी में भी सहायक होगी।
- इस Motorola One 5G SmartPhone का दूसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी ( न्यूनतम 2 सेंटीमीटर की दूरी) पर स्थित किसी भी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
- इस Motorola One 5G SmartPhone का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 118 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस 5G SmartPhone का चौथा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
180 डिग्री फ्लिप कैमरा मॉड्यूल के साथ Asus ZenFone 7 Series लॉन्च
- यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न फोटो शूटिंग मोड जैसे नाइट विजन (रात्रि में बहतरा तस्वीर खींची जा सकती है), ऑटो स्माइल केप्चर, लाइव फिल्टर, पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है) , टाइमर, हाई – रेसोल्यूशन ज़ूम, मैन्युल मोड इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
- यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न विडियो शूटिंग मोड जैसे स्लो मोसन विडियो, मैक्रो विडियो, टाइमलेप्स विडियो मोड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह Motorola One 5G SmartPhone ईलेक्ट्रोनिक विडियो स्टेबिलाइजेसन (EIS) फीचर को सपोर्ट करेगा।
- EIS फीचर द्वारा भी दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र जैसी समस्या को कम किया जा सकता है परंतु यह फीचर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है।
फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च
फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप
- इस Motorola One 5G SmartPhone में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है और दूसरा अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
- यह फ्रंट कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे स्क्रीन फ्लैश, टाइमर, फेस ब्युटि, ऑटो स्माइल केप्चर, पोट्रेट मोड, ग्रुप सेलफ़ी मोड, लाईव फिल्टर, नाइट विजन मोड को सपोर्ट करेगा। यह फ्रंट कैमरा ईलेक्ट्रोनिक विडियो स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसर: फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर
- यह 5G SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765 5G ओक्टाकोर प्रोसेसर और My UX बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह फास्ट प्रोसेसर बेहतर सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध करने में सहायक होगा।
दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च
बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और 15 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट
- इस 5G SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्टकरेगी। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर दो दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल/ डाटा ट्रान्सफर भी किया जा सकता है।
- एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट में भी सहायक होगा।
- वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट के माध्यम से एक समय पर दो सिम या एक सिम और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – यह पोर्ट फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग करने में सहायक होगा।
- साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
- यह स्मार्टफोन 5 जी/ 4जी/ 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
कीमत
- कंपनी ने अभी तक इस 5G SmartPhone के सिंगल स्टोरेज वेरियंट की जानकारी दी गयी है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 36600 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। इस 5G SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।