Flipkart से मिली जानकारी के अनुसार 19 मई को Motorola के नए 5G SmartPhone Motorola Edge+ से पर्दा उठने वाला है । आपको बता दे पिछले महीने Motorola Edge के साथ Motorola Edge+ लॉन्च हुआ था। Motorola India ने कहा था कि कंपनी Motorola Edge+ को भारतीय मार्केट में जल्द ही पेश करेगी और अपना वादा निभाते हुए Motorola India ने Motorola Edge+ को भारत में लॉन्च करने की तारीख बता दी है । Motorola Edge+5G SmartPhone फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होने वाला है ।
5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च
Motorola Edge+5G SmartPhone कीमत
फ्लिपकार्ट पर बने स्टोर पेज से पता चलता है कि Motorola Edge+5G SmartPhone 19 मई, दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लिस्टिंग से Motorola Edge+SmartPhone की कीमत के बारे में कुछ पता नहीं चलता है। आशंका लगाई जा रही है की Motorola Edge+5G SmartPhone भारत में भी 75,300 रुपये कीमत में लॉन्च किया जा है। सटीक कीमत के बारे में आने वाले ऑफिशल लॉन्च में जानकारी पता चलेगी।
Motorola Edge Plus presents the Absolute Edge Quiz. Stand a chance to win a motorola phone. #BetheFastest #AbsoluteEverything
— Flipkart (@Flipkart) May 15, 2020
Motorola Edge+ 5G SmartPhone 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
Motorola Edge+ 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 30fps पर 6K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। Motorola Edge+ 5GSmartPhone 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। Motorola Edge+ ने टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ POCO F2 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Motorola Edge+ सिंगल-सिम SmartPhone
Motorola Edge+ 5G SmartPhone एक सिंगल-सिम SmartPhone है, जो स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फ्लैगशिप Motorola Edge+ 5G SmartPhone में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ एक कर्व्ड 6.7 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। SmartPhoneक्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम जोड़ा गया है। दिलचस्प है कि Motorola Edge+ SmartPhone 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक के साथ आता है।
Motorola Edge+ 5G SmartPhone में 5,000 एमएएच की बैटरी
Motorola Edge+ 5G SmartPhone में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। SmartPhone में 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स (वाई-फाई 6), जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो शामिल हैं। Motorola Edge+ SmartPhone के अंदर एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, सेंसर हब और बैरोमीटर सेसंर शामिल हैं। Motorola Edge+ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।
Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ