Home फिचर्स MIVI Roam 2 Review: 999 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए या नहीं

MIVI Roam 2 Review: 999 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए या नहीं

by Darshana Bhawsar
MIVI Roam 2 Review

आज के समय में ब्लूटूथ डिवाइस को बहुत ज्यादा अधिक पसंद किया जाने लगा है और अलग-अलग कंपनी अलग-अलग प्रकार की ब्लूटूथ डिवाइस बना रही हैं। यहाँ जानेंगे MIVI Roam 2 की बारे में। और जानेंगे कि इस 999 रूपये वाले इस ब्लूटूथ डिवाइस को खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए। इसे कंपनी ने कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया है, इस प्रोडक्ट की सबसे खास बात यह है कि यह मेड इन इंडिया। तो चलिए जानते हैं MIVI Roam 2 ब्लूटूथ डिवाइस के फीचर के बारे में।

Read More: लेटेस्ट ट्रेंड वाले टॉप 5 स्मार्ट होम स्पीकर्स

MIVI Roam 2 Review: 999 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए या नहीं:

कीमत:

ब्लूटूथ डिवाइस की कीमत 1199 रूपये रखी गई थी लेकिन बाद में इसकी कीमत मैं परिवर्तन किये गए और अब कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 999 रूपये है।

डिजाइन एवं क्वालिटी:

  1. यह काफी पोर्टेबल स्पीकर है, यह इतना ज्यादा पोटेबल है कि इसको हाथ पर रखा जा सकता है।
  2. इसमें कई कलर ऑप्शन है जैसे रेड, ग्रीन, ब्लू और ग्रे।
  3. इस स्पीकर में एयरक्राफ्ट ग्रेट एलुमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट को छोड़कर स्पीकर के चारों तरफ एक रबर की कोटिंग की गई है फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ कंपनी की ब्रांडिंग भी है।
  4. इस स्पीकर में टॉप में कंट्रोल बटन उपलब्ध हैं जिसमें कई प्रकार के फंक्शन हैं जैसे स्पीकर को ऑन या ऑफ करना, वॉइस असिस्टेंट एक्टिवेट करना, कॉल कट करना या कॉल को रिसीव करना, सॉन्ग प्ले करना या फिर स्टॉप करना, ट्रैक को चेंज करना और वॉल्यूम को कंट्रोल करना।
  5. इसके लेफ्ट साइड में माइक्रो यूएसबी सपोर्ट पोर्ट दिया गया है।
  6. स्पीकर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वाटरप्रूफ स्पीकर है। बताया गया कि बारिश में इसे इस्तेमाल करना संभव है।
  7. कंपनी ने इसे बहुत ऊंचाई से गिरकर भी देखा लेकिन यह वर्किंग कंडीशन में ही था। मतलब यह काफी मजबूत भी है.
  8. जो सबसे अच्छी बात है वह यह है कि इसमें कॉल रिसीव करने के लिए भी एक माइक्रोफोन दिया गया है।
  9. यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5.0 ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा साथ ही इसकी जो रेंज है वह 10 मीटर तक की है।

Read More: जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

परफॉरमेंस:

  1. ब्लूटूथ का जो स्पीकर है उसका ऑडियो आउटपुट 5w का है।
  2. इसकी साउंड क्वालिटी की बात करें तो साइज के हिसाब से इसकी जो साउंड क्वालिटी बेहद उम्दा है और काफी लाउड है और मैक्सिमम वॉल्यूम पर भी इसमें कोई डिस्टॉर्शन नहीं देखा गया है।
  3. कीमत के अनुसार अगर देखा जाए तो यह कीमत और साइज के हिसाब से काफी दीप वेस जनरेट करता है।
  4. इसमें 2000mAh की बैटरी है जिसके कारण इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है काफी लंबे समय तक इसकी बैटरी चलती है। इसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

Read More: करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट

तो इस MIVI Roam 2 स्पीकर को आप आसानी से खरीद सकते हैं। अगर MIVI Roam 2 की क्वालिटी की बात करें तो भी है यह काफी अच्छा है अगर इसकी कीमत की बात करें तो भी इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं है। और सबसे बड़ी बात है कि काफी विश्वशनीय प्रोडक्ट है तो आप इसे खरीद सकते हैं। साथ ही यह मेड इन इंडिया है।

Latest Tech News