बहुत ही कम समय में MITRON App ने भारत में अपनी जगह बना ली थी बताया जा रहा था की भारत की MITRON App चीन की TIK TOK App को कड़ी कड़ी टक्कर देने के लिए लाया गया है । आपको बता दे MITRON App एक महीने पहले ही लॉन्च हुई थी जिसके बाद अब तक MITRON App को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। MITRON App बहुत ही कम समय में भारत में लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहा था । इनसबसे अलग एक और खबर सामने आ रही वो ये की MITRON App को भारत में नहीं बनाया गया है बल्कि यह पाकिस्तान के सॉफ्टवेयर डिवेलपर Qboxus का ऐप है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट ने किया है।
TIK TOK को कड़ी टक्कर दे रहा है भारतीय App MITRON
Mitron App सीधा लिंक पाकिस्तानी ऐप TicTic से है
हम सभी को पता है TikTok के खिलाफ यूजर्स द्वारा पिछले कई दिनों से चलाए जाने वाले मुहिम की वजह से भी Mitron App को लोगों ने काफी डाउनलोड किया और चर्चा में भी बनी रही। लेकिन अब यह पता चला है की Mitron App सीधा लिंक पाकिस्तानी ऐप TicTic से है। इरफान शेख Qboxus के सीईओ और फाउंडर हैं। इस कंपनी ने ही टिकटिक ऐप बनाया है।
इरफान ने बताया कि उन्होंने मित्रों ऐप के डिवेलपर को टिकटिक का सोर्स कोड करीब 2,500 रुपये में बेचा था इरफान शेख का कहा की इसे भारतीय ऐप कहा जाना सही नहीं होगा, क्योंकि इसका सोर्स कोड पाकिस्तानी है। सीईओ इरफान शेख ने News18 को बताया कि उनकी कंपनी सोर्स कोड बेचती है, जिससे खरीदार ऐप को कस्टोमाइज़ करते हैं। इरफान शेख का कहा की हमारा मुख्य मकसद उन छोटे स्टार्टअप्स की मदद करना है जिनके पास कम बजट है। अभी तक हम टिकटिक ऐप की 277 कॉपी बेच चुके हैं।’
MITRON App से आ रही है लोगो को परेशानी
आपको बता दे की के निर्माता की पहचान नहीं हुई है, हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आईआईटी रुड़की के एक छात्र द्वारा बनाया गया था। लोगो को माने तो उन्होंने यूज़ करी है और में किसी प्रकार की प्राइवेसी पॉलिसी भी नहीं है, इसलिए जो लोग इसके लिए साइन-अप कर रहे हैं और अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं – उन्हें पता नहीं है कि उनके डेटा के साथ क्या किया जा रहा है।
जाने क्यों Google Play Store से हटाया गया Remove China Apps
क्या है MITRON App
MITRON App एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। जैसे की TIK TOK है MITRON App क्रिएटर्स का कहना है कि यह ऐप उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने इनोवेटिव वीडियो कॉन्टेंट को इस प्लेटफॉर्म पर ह्यूमर के साथ पेश कर सकते हैं। MITRON App के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “मित्रों पर हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां लोग आ सके और दुनियाभर के लोगों द्वारा पोस्ट किए गए छोटे वीडियो के साथ अपना मनोरंजन कर सकें और साथ ही लोग अपने वीडियो भी बनाकर साझा करने के लिए प्रोत्साहित हो ।