अमेरिकी मल्टी – नेशनल टेक्नोलोजी कंपनी Microsoft के दो नयी surface series लॉन्च कर दी है जिसके तहत बजट Surface Go Laptop और अपडेटेड फीचर्स के साथ Surface Pro X Laptop लॉन्च किए गए हैं। Surface Go Laptop 10th Gen Intel core प्रोसेसर और Surface Pro X 2 – in – 1 Laptop Microsoft SQ1/ SQ2 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Surface Go Laptop US में अभी प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इस Laptop की सेल कुछ चयनित क्षेत्रों में 13 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके आलवा Surface Pro X Laptop अभी के लिए सिर्फ भारतीय व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है तथा इसकी भी सेल 13 अक्तूबर से शुरू होगी।
Microsoft : 2021 में होने वाली है Internet Explorer की विदाई
Surface Go Laptop के फीचर्स –
डिस्प्ले: 12.4 इंच डिस्प्ले
- Surface Go Laptop में 12.4 इंच की pixel sense डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1536 × 1024 पीक्सेल्स है।
- यह Laptop खासकर विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
प्रोसेसर: 10th Gen Intel core प्रोसेसर
- यह Laptop 10th Gen Intel core i5 प्रोसेसर तथा Windows 10 Home (S mode) ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस Laptop में Intel UHD graphics कार्ड भी दिया गया है।
- इस Laptop में 720p का वेबकैम दिया गया है तथा बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस Laptop में Omnisonic speaker दिये गए हैं जो की Dolby Atoms औडियो को सपोर्ट करेंगे।
Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल
बैटरी: 13 घंटे की बैटरी लाइफ
- कंपनी के अनुसार इस Laptop की बैटरी 13 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो की एक घंटे में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सहायक होगी।
कनेक्टिविटी फीचर्स –
इस Laptop में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा Laptop को किसी अन्य डाटा डिवाइस से इंटरनेट के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल तथा डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा डाटा ट्रान्सफर या चार्जिंग की जा सकती है।
- यूएसबी टाइप – ए पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है परंतु इस पोर्ट द्वारा डाटा ट्रान्सफर स्पीड में अंतर हो सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक और पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को Laptop से कनेक्ट किया जा सकता है।
- सर्फ़ेस कनेक्ट पोर्ट – यह पोर्ट चार्जिंग, विडियो आउटपुट, डाटा ट्रान्सफर में सहायक होता है।
- इस Laptop में कीबोर्ड में फिंगरप्रिंट सेन्सर पावर बटन भी दिया गया है।
Microsoft ने भारत में Surface Series की लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
कीमत –
- Surface Go Laptop 4 जीबी, 8 जीबी, 16 जीबी रैम वेरियंट और 128 जीबी, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। इसके आलवा इस Laptop की शुरुआती कीमत 40300 रुपये है।
- यह Laptop ब्लू, प्लैटिनम और सैंडस्टोन (लाइट ब्राउन) कलर में आएगा।
Surface Pro X 2 – in – 1 Laptop के फीचर्स –
डिस्प्ले: 13 इंच डिस्प्ले
- Surface Pro X 2 – in – 1 Laptop में 13 इंच की pixel sense edge to edge डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2880 × 1920 पीक्सेल्स है।
- यह डिस्प्ले फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगी। इस 2 – in – 1 Laptop को Tab की तरह भी उपयोग किया जा सकता है और यह Laptop सर्फ़ेस पेन को भी सपोर्ट करेगा।
कैमरा: 5 मेगापिक्सेल फ्रंट और 10 मेगापिक्सेल रीयर
- यह Laptop 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा और 10 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ आएगा। यह फ्रंट कैमरा 1080p HD विडियो तथा रीयर कैमरा 1080p HD और 4K विडियो को सपोर्ट करेगा।
- इस Laptop में eye contact फीचर भी जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से विडियो कालिंग के दौरान वेबकैम में देखने के बजाय उपभोक्ता आँखों में देखकर बेहतर कनेक्टिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च
प्रोसेसर: Microsoft SQ1/ SQ2 प्रोसेसर
- यह अपडेटेड Laptop नए Microsoft SQ2 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसे क्वालकाम द्वारा डिज़ाइन किया गया है जो की स्नेपड्रैगन 8cx Gen 2 पर आधारित है। इसके आलवा यह Laptop पहले के तरह Microsoft SQ1 प्रोसेसर वेरियंट में भी उपलब्ध होगा और यह Laptop ARM बेस्ड Windows 10 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
- बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस Laptop में Adreno 685 (SQ1) और Adreno 690 (SQ2) जीपीयू दिया गया है।
10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स
बैटरी: अधिकतम 15 घंटे की बैटरी लाइफ
- कंपनी के अनुसार यह Laptop 15 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
- इसके अलावा में बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए Dolby atoms audio सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और Dual Far – field mics दिये गए हैं। यह Far – field mics आस – पास की नोइस के बावजूद भी क्लियर साउंड क्वालिटी उपलब्ध करता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स –
इस Laptop में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- वाई – फाई 6
- ब्लुटूथ 5.0
- सर्फ़ेस कनेक्ट पोर्ट
- यूएसबी टाइप सी पोर्ट x1
- नैनो सिम कार्ड स्लॉट x1
Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च
कीमत –
- Surface Pro X 16 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,10,103 रुपये तथा 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,32,138 रुपये में उपलब्ध है।
- यह दो कलर वेरियंट प्लैटिनम और ब्लैक में आएगा।