Microsoft ने अपने एक ब्लॉग के जरिये बताया है की Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) की ओर से एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिसके बाद आप अपने Computer ( कंप्यूटर ) का इस्तेमाल करते हुए आप SmartPhone का म्यूजिक और वॉल्यूम भी कंट्रोल कर पाएंगे। यूज़र्स अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के म्यूज़िक को सीधे Computer ( कंप्यूटर ) के Your Phone ऐप के जरिए एक्सेस व कंट्रोल कर सकेंगे।
कुछ अलग है Reliance Jio का JioMeet Video Calling Conference App
कैसे करे अपने SmartPhone के म्यूज़िक को Computer के Your Phone App से कंट्रोल
Microsoft के ब्लॉग से यह भी जानकारी मिली है की Your Phone App की मदद से म्यूज़िक ही नहीं बल्कि फोन कॉल्स व फोन में मौजूद फोटोज़ को भी Computer ( कंप्यूटर ) में एक्सेस किया जा सकता है। फिलहाल, यह फीचर लेटेस्ट विंडो बिल्ड पर काम करने वाले ‘Your Phone App’ तक सीमित है, वहीं Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने कहा है कि धीरे-धीरे इस Your Phone App को वर्ज़न 1.20041.82 और इसके बाद के वर्ज़न के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कई म्यूजिक ऐप्स करेगा सपॉर्ट
Your Phone App का सपॉर्ट कई म्यूजिक ऐप्स को मिलता है और इनमें Spotify, Pandora, Amazon Music, Google Play Music, YouTube Music, Xiaomi Music, और Google Podcast जैसे ऐप्स शामिल हैं। Microsoft के ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि अगर आपके फोन से म्यूजिक कंट्रोल की परमिशन दी गई है तो बाय डिफॉल्ट फोन पर प्ले हो रहा म्यूजिक कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगा और वहीं से बदला जा सकेगा।
5020 mAh की बैटरी के साथ Redmi Note 9 SmartPhone हुआ लॉन्च
इनको मिलेगा न्यू फीचर का फायदा
सभी Computer ( कंप्यूटर ) सिस्टम्स में यह फीचर यूजर्स को नहीं मिलेगा। Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) की ओर से बताया गया है कि नया फीचर उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो Windows 10 पर काम कर रहे हैं और जिन्हें 10 अक्टूबर 2018 के बाद अपडेट किया गया है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड वर्जन 7 और इसके बाद के ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को नए फीचर का सपॉर्ट मिलेगा।
Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी साफ किया कि जब वह इस Your Phone App म्यूज़िक कंट्रोल फीचर की टेस्टिंग कर रहे थे, तो उन्होंने कुछ समस्याएं दिखी, जो कि इस प्रकार है-
1. कुछ ऑडियो ऐप पिछले ट्रैक को सपोर्ट करती हैं, तो कुछ ‘रिवाइंड ट्रैक’ को।
2. फिलहाल, यूट्यूब वीडियो और ऑडियो इस फीचर पर सपोर्ट नहीं कर रहे।