चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जल्द ही Xiaomi MiA3 लांच करने वाली है। इससे पहले कंपनी Xiaomi MiA2 लांच
कर चुकी है। Xiaomi MiA3 ने इस फ़ोन की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है इस फ़ोन के साथ-साथ Xiaomi
MiA3 लाइट भी लाँच किया जायेगा।
Read more: Best mobile phones in 2019 and their prices
Xiaomi MiA3 फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर पर कार्य करेगा जबकि
Xiaomi MiA3 लाइट स्नैपड्रगन 675 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस फ़ोन में तीन रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी रियर
कैमरा 48 मेगापिक्सेल का होगा जिसका अपर्चर साइज f/1.79 होगा और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी
सेंसर 2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। स्मार्टफोन Xiaomi MiA3 का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का होगा।
Xiaomi MiA3 का डिस्प्ले फुल एचडी 6.08 इंच का हो सकता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले एएमओएलईडी का होगा
जिसके साथ वाटर ड्राप नौच फीचर भी होगा। इस फ़ोन की बैटरी 4030 एमएएच की हो सकती है जिसके साथ 18
वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इस फ़ोन में 3 कलर वैरियंट मिल सकते हैं लेकिन इन कलर्स की कोई
ऑफिसियल जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है। इस फ़ोन का बेस वैरियंट में 4 जीबी रैम तथा 128 जीबी की
इनबिल्ट स्टोरेज मिलेंगी। इस फ़ोन का दूसरा वैरियंट, 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ
मार्किट में आ सकता है। Xiaomi MiA3 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा और इस फ़ोन में हेडफ़ोन
जैक भी दिया जा सकता है जबकि Xiaomi MiA2 में हेडफ़ोन जैक नहीं दिया गया था।
Read more: Mobile companies gearing up for new product launches
Xiaomi MiA3 फ़ोन के अन्य फीचर और कीमतों के बारें अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।
Xiaomi MiA 3 को 25 जुलाई 2019 लांच किया जा सकता है। कंपनी ने अपने ऑफिसियल साइट पर फैन्स को
Xiaomi कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए भी इन्वाइट किया है।