Home 5जी दो स्क्रीन और Swivel mode (T- shaped screen mode) के साथ LG Wing SmartPhone हुआ लॉन्च

दो स्क्रीन और Swivel mode (T- shaped screen mode) के साथ LG Wing SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
LG-Wing-SmartPhone

वर्तमान में बदलती लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ जहां मार्केट में विभिन्न SmartPhone आ रहे हैं जैसे फ़ोल्डेबल SmartPhone वहीं साउथ कोरियन मल्टी – नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने भी लेटेस्ट और विभिन्न टेक्नोलोजी के साथ अपना बहुप्रतीक्षित SmartPhone LG Wing लांच कर दिया है। 

दो स्क्रीन, स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और अपडेटेड हिन्ज सपोर्ट के साथ Motorola Razr Foldable 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

LG Wing SmartPhone में दो स्क्रीन दी गयी है जो की Swivel mode (T- shaped screen) को सपोर्ट करेगी। LG Wing SmartPhone तीन रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा क्वालकाम स्नेपड्रैगन ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस नयी टेक्नोलोजी के साथ LG Wing SmartPhone में नए, जरूरी और बेहतर फीचर्स दिये गए हैं। LG Wing SmartPhone अगले माह से साउथ कोरिया, यूएस और यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। LG Wing SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और अन्य बेहतर फीचर सपोर्ट के साथ Motorola One 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

डिस्प्ले: रोटेटिंग Swivel mode के साथ दो स्क्रीन

  • LG Wing SmartPhone में दो डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस POLED fullVision पहली डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2460 ×1080 पीक्सेल्स है।
  • LG Wing SmartPhone की दूसरी स्क्रीन 3.9 इंच के साथ G-OLED डिस्प्ले है जो की 1240 ×1080 रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगी।
  • LG Wing SmartPhone की पहली या प्राइमरी स्क्रीन को 90 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है जिसे Swivel mode कहा जाता है। इस मोड के कारण स्मार्टफोन T- shaped के आकार का लगेगा जहां प्राइमरी या पहली स्क्रीन क्षैतिज अवस्था (horizontal way) में होगा और दूसरी स्क्रीन लंबरूप या पोट्रेट मोड (vertical way) में होगी।

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

LG Wing SmartPhone
  • LG Wing SmartPhone के पहली स्क्रीन के रोटेशन के लिए हिन्ज सपोर्ट दिया गया है। इसके आलवा यह स्मार्टफोन वॉटर – रेपेलेंट डिज़ाइन और एंटी – डस्ट डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा।
  • इन दोनों स्क्रीन के माध्यम से उपभोक्ता एक साथ दो एप का उपयोग कर सकता है। यह स्मार्टफोन gimbal mode को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा स्मार्टफोन को pivoted सपोर्ट मिलेगा या स्मार्टफोन को Swivel mode स्थिरता मिलेगी।  
  • LG Wing SmartPhone में एक स्क्रीन (horizontal way) पर उपभोक्ता गेम प्ले और दूसरी स्क्रीन (vertical way)  को मीडिया कंट्रोलर की तरह उपयोग कर सकता है और इसी तरह एक स्क्रीन पर यूट्यूब विडियो प्ले कर सकता है और दूसरी स्क्रीन को मीडिया कंट्रोलर की तरह उपयोग कर सकता है।

बजट स्मार्टफोन : मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सेल पॉप – अप फ्रंट कैमरा

  • LG Wing SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 117 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है तथा फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
  • LG Wing SmartPhone का तीसरा अल्ट्रावाइड एंगल big pixel कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। यह तीसरा कैमरा Gimbal motion camera फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा गिम्बल मोड और सम्पूर्ण स्थिरता के साथ बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।  
  • यह कैमरा डुअल रिकॉर्डिंग, टाइमलेप्स कंट्रोल (Time-lapse control), स्लो – मोसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
  • डुअल रिकॉर्डिंग फीचर द्वारा उपभोक्ता रीयर कैमरे द्वारा और फ्रंट कैमरे द्वारा एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकता है और टाइमलेप्स कंट्रोल (Time-lapse control) फीचर द्वारा विडियो शूटिंग की स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • LG Wing SmartPhone में 32 मेगापिक्सेल का पॉप – अप सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
LG Wing

Meanest Monster बैटरी और 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy M51 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

  • इसके आलवा यह SmartPhone 4k रिकॉर्डिंग, एआई नाइट मोड, ASMR रिकॉर्डिंग, voice bokeh mode, video depth control, लाइव फोटो, AR stickers फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।
  • एआई नाइट मोड द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर और विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, ASMR रिकॉर्डिंग के तहत औडियो को digitize किया जाता है जो की बिलकुल क्लियर बिना किसी त्रुटि के साउंड उपलब्ध कराता है।
  • Voice bokeh mode फीचर उपभोक्ता की आवाज को बैकग्राउंड नोइस या आवाज़ से अलग करता है और यूजर की क्लियर आवज रीकॉर्ड करता है।

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर

  • LG Wing स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G 5G ओक्टाकोर प्रोसेसर और LUX UX बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। 
  • बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए यह प्रोसेसर क्वालकाम स्नेपड्रैगन Elite gaming फीचर्स के साथ आएगा तथा इस स्मार्टफोन में Adreno 620 जीपीयू भी दिया गया है। 

120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वालकाम स्नेपड्रैगन जैसे बेहतर फीचर के साथ Poco X3 NFC SmartPhone हुआ लॉन्च

wung smartphone

बैटरी: क्विक चार्जिंग और वाइरलेस चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच 

  • LG Wing SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। यह बैटरी क्विक चार्जिंग और वाइरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स:

LG Wing SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता और फ़ाइल और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।   
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो ईलेक्ट्रोनिक डिवाइस (जैस स्मार्टफोन, लैपटाप, टबलेट इत्यादि) को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इस फीचर द्वारा सुरक्षित मोइबल पेमेंट भी किया जा सकता है।
  • यूएसबी 3.1 टाइप –सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या बैटरी चार्जिंग भी की जा सकती है।
  • इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

wing smartphone

कीमत:   

  • LG Wing SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आ सकता है, इस स्मार्टफोन का 8 जीबी + 128 जीबी वेरियंट वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा और इस इसका 8 जीबी + 256 जीबी वेरियंट सिर्फ यूएस (US) में लॉन्च किया जाएगा।
  • LG Wing SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो – एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है और LG Wing SmartPhone  दो कलर वेरियंट – ग्रे और लाइट स्काई ब्लू कलर में आएगा।
Latest Tech News