Home गैजेट्स कार्बन फाइबर मटेरियल सपोर्ट और 11th इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स

कार्बन फाइबर मटेरियल सपोर्ट और 11th इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स

by Upasana Verma
Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Lenovo ने नए फास्ट प्रोसेसर, बेहतर फीचर्स और मजबूत मटेरियल से बना हुआ नया Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop लॉन्च कर दिया हैयह Laptop इंटेल कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा बेहतर डिस्प्ले रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop  अभी के लिए कुछ चयनित क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है, यह Laptop अक्तूबर के अंत तक हाँग – काँग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, थायलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम में उपलब्ध होगा। भारतीय मार्केट में Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop की उपलब्धता के बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop के फीचर्स –

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Laptop बिल्ट: कार्बन फाइबर मटेरियल द्वारा निर्मित

  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop को कार्बन फाइबर मटेरियल द्वारा बनाया गया है। कार्बन फाइबर मटेरियल बहुत ही जायदा मजबूत मटेरियल है, यह मटेरियल स्टील से पाँच गुना जायदा मजबूत होता है और साथ में यह वजन में भी बहुत हल्का होता है। इसके कारण यह Laptop वजन में हल्का है (less than 1 kg) और मजबूत भी है।
  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop का palmrest, magnesium alloy द्वारा बनाया गया है जो की लैपटाप को मजबूत और टिकाऊ  (durability) बनायेगा।
lenovo laptop

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च

डिस्प्ले: QHD रेसोल्यूशन के साथ 13.3 इंच डिस्प्ले 

  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop में 13.3 इंच की QHD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2560 × 1600 पीक्सेल्स है।
  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop में बहुत ही पतले बेज़ेल्स (3.0 एमएम) दिये गए हैं, जिसके कारण इसका स्क्रीन रैशियो 91 प्रतिशत है जो की फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।

10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च

  • Laptop 100 प्रतिशत sRGB color gamut को सपोर्ट करेगा जो की अधिकतम विभिन्न प्रकार के और प्रत्येक संभावित कलर रेंज उपलब्ध कराएगा तथा उच्च कलर क्वालिटी के साथ बेहतर इमेज उपलब्ध कराने में सहायक होगा। sRGB color gamut में लगभग 16 मिलियन कलर उपलब्ध कराता है।
  • यह Laptop TUV Rheinland Eye care सर्टिफिकेसन के साथ हानिकारक ब्लू लाइट को भी फिल्टर करेगा। 

प्रोसेसर: 11th इंटेल कोर प्रोसेसर

  • Lenovo Yoga slim 7i carbon लैपटाप 11th Intel Core i5/ i7 प्रोसेसर और Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
  • इसके अलावा यह Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड को भी सपोर्ट करेगा जो की बेहतर और फास्ट सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा।  

Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

लेनेवो स्मार्ट AI सपोर्ट

  • यह Laptop विभिन्न स्मार्ट एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगा जो की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अनुभवों को और भी बेहतर बनाएगा।
lenovo 7i laptop
  • यह Laptop Glance by Mirametrix एआई फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके तहत Attention sensing technology का उपयोग किया गया है। इस फीचर के तहत यदि उपभोक्ता स्क्रीन पर नहीं देख रहा तो स्क्रीन स्वत: ब्लर्र हो जाती है, इसके साथ – साथ यह फीचर privacy guard और privacy alert जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop Lenovo Q – control फीचर के साथ आएगा जो की सिस्टम को इंटेलिजेंट कूलिंग मोड उपलब्ध कराएगा। यह Alexa और फेसियल रीकोग्निसन के लिए Windows Hello को सपोर्ट करेगा।   

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च

बैटरी: 50Wh बैटरी सपोर्ट

  • Lenovo Yoga slim 7i carbon में 50Wh बैटरी दी गयी है जो की 15 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम और सामान्य उपयोग (all day office related work) पर 13 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
Lenovo Yoga slim 7i carbon
  • यह Rapid charging technology को सपोर्ट करेगा, कंपनी के अनुसार इस टेक्नोलोजी के माध्यम से 15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध होगी।
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस लैपटाप में डॉल्बी आटोम्स सपोर्ट के साथ दो 2W के Harman Kardon स्पीकर्स और दो mic दिये गए हैं।

10th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

इस Laptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट का उपयोग फास्ट डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा लैपटाप को किसी भी डाटा डिवाइस से इंटरनेट के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
  • यूएसबी – सी Thunderbolt 4 पोर्ट x 2 – इस लैपटाप में दो यूएसबी – सी Thunderbolt 4 पोर्ट दिये गए हैं, जिनमे से एक डिस्प्ले पोर्ट की तरह कार्य करेगा और दूसरा power delivery के लिए उपयोग किया जाएगा। डिस्प्ले पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी डिवाइस को Laptop से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • इयरफोन जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।

स्टोरेज:

  • Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop अधिकतम 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा तथा यह सिर्फ एक कलर वेरियंट, व्हाइट (Moon White) में आएगा। कंपनी के इस Laptop के कीमत की जानकारी अभी नहीं दी है। 
Latest Tech News